केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रधानमंत्री पद वाला बयान इस समय चर्चा में है। इस बीच एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एनडीए यानी नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस के भविष्य, भारतीय जनता पार्टी की घटी सीटों और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की है। उन्होंने साफ किया है कि लोग आज भी भी हम पर भरोसा करते हैं।
एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में जब नितिन गडकरी से सवाल किया गया कि आप कह रहे हैं कि मोदी सरकार अच्छी तरह से स्थापित है ,लेकिन एक धारणा यह भी बन रही है कि सरकार 5 साल पूरे नहीं कर पाए। आप इस धारणा से कैसे निजात पाएंगे? इस सवाल पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बीजेपी छवि बनाम असलियत और जमीनी हकीकत बनाम धारना के इस सवाल का सामना काफी लंबे समय से की जा रही है। उन्होंने कहा कि लेकिन वास्तविकता यही है कि लोगों को हमारे ऊपर भरोसा है, फिर चाहे पार्टी या राजनेता कोई भी हो। कोई भी हर मैच में शतक नहीं मरता लेकिन हमें लोगों का निर्णायक समर्थन मिलेगा और हम देश को आगे बढ़ाएंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है।पार्टी मुझे जो भी करने के लिए कहती है, मैं उसे करता हूं।लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने राष्ट्रव्यापी रैलियां रद्द कर 55 लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में संकेत दिए हैं कि राज्य में नवंबर में चुनाव हो सकते हैं।
फिलहाल राज्य में शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी गठबंधन की सरकार है।
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि एक बार एक नेता ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने पर उन्हें समर्थन देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था कि उनकी ऐसी कोई लालसा नहीं है। एक पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में गडकरी ने कहा कि मुझे एक घटना याद है ,मैं किसी का नाम नहीं लूंगा। उस व्यक्ति ने कहा था कि अगर आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो हम आपका समर्थन करेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह घटना कब का है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस दावे पर कि विपक्ष के एक नेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था,पर अब विपक्ष ने कटाक्ष करना शुरू कर दिया है शिवसेना( यूबीटी ) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि नितिन जी प्रधानमंत्री बनने की अपनी इच्छा व्यक्त करने के लिए विपक्ष का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास ऐसे बहुत ही योग्य नेता है, जो देश का नेतृत्व कर सकते हैं और इसलिए उन्हें गडकरी को पीएम पद का ऑफर करने की जरूरत नहीं है।