Homeदेशआरजेडी और जेडीयू के बीच छिड़ा वीडियो वॉर

आरजेडी और जेडीयू के बीच छिड़ा वीडियो वॉर

Published on

 

 

 

हाल के दिनों में तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार से उनके कार्यालय में जाकर मिलने के बाद नीतीश कुमार के एक बार फिर से आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में जाने की अटकलों से बिहार की राजनीति गरमायी तो अबतक ठंडी ही नहीं हो पा रही है।भले ही इस बीच इसी मामले को लेकर बिहार पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के समक्ष नीतीश कुमार ने यहां तक कह दिया कि पहले ही दो बार आरजेडी के साथ वाले गठबंधन में जाने की गलती कर चुका हूं,अब तिहराकर ऐसी गलती नही करूंगा और अब इधर यानी एनडीए के साथ ही रहूंगा।हैं! अब यह गर्मी एक अलग ही रूप में सामने आ रही है।अब आरजेडी और जेडीयू अपने आपको बेहतर और दूसरे को कमतर आंकते हुए वीडियो वार में लिप्त हो गए हैं।

 

बात आरजेडी और जेडीयू के बीच हो रहे रहे इस वीडियो वार के शुरू होने की करें तो सीएम नीतीश कुमार के द्वारा आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए आग्रह करने का दावा तेजस्वी यादव ने किया तो जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने सबूत सार्वजनिक करने की मांग की।इसके बाद आरजेडी ने इससे संबंधित एक वीडियो जारी कर दिया।फिर किया था जेडीयू ने भी आरजेडी को नीचा दिखाने वाला वैसा ही एक पुराना वीडियो जारी करके आरजेडी पर पलटवार कर दिया।

दरअसल तेजस्वी यादव ने हाल में ही एक बयान दिया था कि नीतीश कुमार ने आरजेडी अध्यक्ष से मिलकर आग्रह किया था कि साथ मिलकर सरकार बनाए।इसके बाद जदयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के कारण ही आरजेडी को फायदा हुआ।शुक्रवार को जेडीयू प्रदेश कार्यालय में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि चुनावी आंकड़ें इस बात की गवाही देते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने पर किन-किन राजनीतिक दलों को अब तक फायदा हुआ है।2015 से पहले आरजेडी की स्थिति किसी से भी छिपी हुई नहीं है।

इसके जवाब में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जेडीयू पर सियासी हमला बोला। जगदानंद सिंह ने कहा कि उस दल के नेता कसम खाकर गठबंधन बनाते रहे हैं, लेकिन कभी भी उसका निर्वहन नहीं किया।उन्होंने कहा कि आरजेडी ने कभी भी दंगाइयों और उन्मादियों को पसंद नहीं किया है। इस दौरान जगदानंद सिंह ने पूर्व के बयानों के वीडियो फुटेज भी जारी कर दिया।

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव ने पुराना वीडियो जारी किया है। सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट करके आरजेडी प्रवक्ता ने 2022 में नीतीश कुमार ने राजद के साथ में सरकार बनाने का आग्रह करने और सीएम के द्वारा राबड़ी देवी से माफी भी मांगने का दावा किया
वहीं इस वीडियो से राजनीति गरमायी तो तेजस्वी यादव से मीडिया ने सवाल किए कि इस वीडियो में माफी जैसा कुछ कहते हुए नीतीश कुमार नहीं दिख रहे और इसमें वह आवाज क्यों नहीं है ? इसपर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि पार्टी के प्रवक्ता ये सब करते रहते हैं। सच सबको पता है.

उधर आरजेडी की ओर से वीडियो जारी हुआ तो इधर जेडीयू ने भी वीडियो जारी करके इसका जवाब दिया। मंत्री अशोक चौधरी ने पुराने वीडियो क्लिप जारी करते हुए मीडिया से कहा कि लालू यादव ही कह रहे हैंwd कि सबसे पहले मैंने ही नीतीश कुमार को फोन किया था। तेजस्वी के पिताजी ही बता रहे हैं कि उन्हें यानि तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाने में नीतीश कुमार ने क्या भूमिका निभाई।रोजगार का दावा करने वाले तेजस्वी ही बता रहे हैं कि कैसे नीतीश कुमार ने बिहार में नौकरी बांटी।

Latest articles

जगने के प्रयास में देवताओं से कट गया था भगवान विष्णु का सिर

आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है।आज के ही दिन भगवान...

Delhi Assembly Elections 2025: नरेला विधानसभा क्षेत्र, चुनावी घोषणाओं का क्या हुआ और क्या हैं प्रमुख समस्याएं…

न्यूज डेस्क दिल्ली विधानसभा में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं। दिल्ली विधानसभा का पिछला चुनाव...

दिल्ली में आजादी के बाद से अब तक मात्र सात विधानसभा चुनाव, जानिए क्या है मामला…

न्यूज डेस्क दिल्ली.. कोई इसे हिंदुस्तान का दिल कहता है,कोई राजधानी और कोई गैस चैंबर...

राजनीति और धर्म को लेकर उदय भारतम पार्टी की अवधारणा

  नवसृजित उदय भारतम् पार्टी के लिए राजनीति में धर्म एक वैचारिक सिद्धांत का प्रतीपादन...

More like this

जगने के प्रयास में देवताओं से कट गया था भगवान विष्णु का सिर

आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है।आज के ही दिन भगवान...

Delhi Assembly Elections 2025: नरेला विधानसभा क्षेत्र, चुनावी घोषणाओं का क्या हुआ और क्या हैं प्रमुख समस्याएं…

न्यूज डेस्क दिल्ली विधानसभा में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं। दिल्ली विधानसभा का पिछला चुनाव...

दिल्ली में आजादी के बाद से अब तक मात्र सात विधानसभा चुनाव, जानिए क्या है मामला…

न्यूज डेस्क दिल्ली.. कोई इसे हिंदुस्तान का दिल कहता है,कोई राजधानी और कोई गैस चैंबर...