Homeदेशकिसान आंदोलन पर कंगना के विवादित बयान से बीजेपी परेशान ,लगाईं कड़ी फटकार 

किसान आंदोलन पर कंगना के विवादित बयान से बीजेपी परेशान ,लगाईं कड़ी फटकार 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
हिमाचल की मंडी सीट से पहली बार लोकसभा पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत से बीजेपी इन दिनों काफी परेशान है। हाल में कंगना ने किसान आंदोलन पर जो बयां दिए हैं उससे बीजेपी काफी असहज हो गई है। कह सकते हैं कि बीजेपी बैक फुट पर आ गई है। विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है।

अब  बीजेपी ने कंगना के बयान से किनारा करते हुए बयान जारी कर उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। कंगना ने हाल में कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कार और हत्याएं हो रही थीं।

 अभिनेत्री के बयान को लेकर उठे विवाद के बाद सोमवार को बीजेपी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी कंगना रनौत के बयान से “असहमति व्यक्त करती है”। पार्टी ने नीतिगत विषयों पर उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी है और न ही वह इसके लिए अधिकृत हैं। बीजेपी ने इसके साथ ही कंगना रनौत को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में इस तरह का कोई भी बयान न देने की नसीहत भी दी।

आलाकमान के निर्देश पर बीजेपी के केंद्रीय मीडिया विभाग ने कंगना रनौत के विवादास्पद बयान पर पार्टी का आधिकारिक स्टैंड जारी करते हुए आगे कहा कि पार्टी की ओर से “सुश्री कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वह इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। बीजेपी  ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्प है।”

बता दें कि कंगना रनौत ने हाल में एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कार तथा हत्याएं हो रही थीं। कंगना ने यह भी कहा था कि तीन विवादास्पद कृषि विधेयकों को वापस ले लिया गया, नहीं तो ‘इन उपद्रवियों’ की बहुत लंबी योजना थी और वे देश में कुछ भी कर सकते थे।

कंगना ने इस साक्षात्कार में यह भी कहा था कि अगर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता, तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता।

Latest articles

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?जो होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश, CJI गवई ने की सिफारिश

सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई ने केंद्र सरकार से जस्टिस सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश...

बिहार के बाद अब देश के इन 12 राज्यों में होगा SIR, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा की

SIR के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने...

वाई-फाई से कनेक्ट नहीं हो रहा लैपटॉप? ये आसान तरीके करेंगे मदद, झंझट होगा दूर

आपने बॉस को ईमेल करने या घर के लिए राशन ऑर्डर करने के लिए...

सीएम फेस’ को लेकर हमलावर हैं तेजस्वी, बोले- नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी BJP

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सीएम फेस घोषित होने के बाद से तेजस्वी...

More like this

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?जो होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश, CJI गवई ने की सिफारिश

सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई ने केंद्र सरकार से जस्टिस सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश...

बिहार के बाद अब देश के इन 12 राज्यों में होगा SIR, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा की

SIR के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने...

वाई-फाई से कनेक्ट नहीं हो रहा लैपटॉप? ये आसान तरीके करेंगे मदद, झंझट होगा दूर

आपने बॉस को ईमेल करने या घर के लिए राशन ऑर्डर करने के लिए...