Weather Update Today
उत्तर और पूर्वी भारत में बारिश का दौर जारी है। दिल्ली-यूपी समेत हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में मॉनसून एक बार फिर अपना रंग दिखा रहा है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह मॉनसूनी बारिश से कोई राहत की उम्मीद नहीं जताई है। आज भी दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में बादलों के झमाझम बरसने की संभावना है। पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में रक्षाबंधन यानी 19 अगस्त तक रोज बारिश होगी। आज बुधवार को भी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इस समय मानसून का टर्फ उत्तर भारत में खासकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसपास देखा जा रहा है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कई जगहों पर भूस्खलन होने की खबर आ रही है। वहीं, मैदानी भागों बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बंगाल में ठीक-ठाक बारिश देखने को मिली है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलावा जम्मू कश्मीर में जगह जगह भूस्खलन और बिजली गिरने की घटनाएं हो रही है। बुधवार को भी मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने और तूफानी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बारिश और बाढ़ के चलते हिमाचल प्रदेश में इस समय 213 सड़कों का संपर्क कट गया है। इसी प्रकार की आशंका उत्तराखंड के लिए भी जताई गई है।
उधर केरल के कई हिस्सों में मंगलवार को मेघ गर्जन के साथ रुक-रुक कर भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को एर्णाकुलम और त्रिशूर में अत्यधिक बारिश की संभावना है। वहीं गुरुवार को इडुक्की में अत्याधिक बारिश होने का अनुमान है।
आईएमडी ने अगले 24 घंटों में हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जाताई है। वहीं, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल और कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।