Homeदेशक्या वाकई आप ,ओवैसी और गुलाम की पार्टी बीजेपी की बी टीम...

क्या वाकई आप ,ओवैसी और गुलाम की पार्टी बीजेपी की बी टीम है ?

Published on

न्यूज डेस्क
किसी को अपनी विरासत बचाने की चुनौती है तो किसी के सामने सत्ता में बने रहने की चुनौती। क्षेत्रीय पार्टियों के सामने अस्मिता बचाने की चुनौती है। इन चुनौतियों में जनता कहां खड़ी है किसी को मालूम नही ।लेकिन सबके दावे यही है कि लोकतंत्र का राजा जनता है और जनता उसी के साथ है। बड़ा अजूबा खेल है। इस खेल का सच यही है कि राजधारी और धनधारी सब पर भारी है और सरकार के टुकड़ों पर पलने के लिए जनता अभिशप्त।

चुनावी मौसम है इसलिए सबके अपने दावे भी हैं। कांग्रेस वाले भारत जोड़ो यात्रा से उत्साहित हैं और उसे लग रहा है कि अब उसके दिन बहुरेंगे।अंतिम खेल में कांग्रेस क्या कुछ पाती है इसे देखना बाकी है। इधर जयराम रमेश ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। जम्मू-कश्मीर में जयराम रमेश ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एमआईएमआईएम), आम आदमी पार्टी (आप) और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) बीजेपी की ‘बी टीम’ है । उन्होंने आरोप लगाया कि इन पार्टियों का गठन देश में कांग्रेस का वोट काटने के लिए किया गया है । बता दें कि पिछले दिनों जयराम रमेश के पूर्व सहयोगी और कांग्रेस नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए दूसरे राज्यों से यहां कार्यकर्ताओं को ला रही है ।

जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद के आरोपों का जवाब देते हुए कहा,‘‘आजाद अपनी नई पार्टी को लेकर काफी परेशान हैं जिसका अब तक निर्वाचन आयोग में रजिस्ट्रेशन तक नहीं हुआ है। हमारे देश में भाजपा की तीन ‘बी’ टीम है जिनका गठन कांग्रेस के वोट काटने के लिए किया गया है । एक असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम है, दूसरी आप है और तीसरी गुलाम नबी आजाद की डीएपी है ।’’

उन्होंने दावा किया कि आजाद की नई पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में लौट आए हैं और आजाद अब केवल डोडा तक सीमित होकर रह गए हैं।

बता दें कि कांग्रेस के राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। पिछले 125 से अधिक दिनों में यह यात्रा देश के 10 राज्यों के 52 से अधिक जिलों से गुजरती हुई जम्मू कश्मीर के कठुआ पहुंची है । इस यात्रा को साढ़े तीन हजार से किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी है। यह यात्रा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुंचकर खत्म होगी ।

तो क्या यह माना जाय कि जयराम रमेश को कह रहे है उसमे सच्चाई है ? कोई भी नही मानेगा। सबकी अपनी राजनीति है और अपना एजेंडा भी। कहने के लिए आप भी अपनी राजनीति कर रही है और वह भी बीजेपी पर उतनी ही हमलावर है जितनी कांग्रेस ।यह बात और है कि मौजूदा राजनीति में आप कांग्रेस को ज्यादा डैमेज कर रही है। पंजाब और गुजरात के चुनाव को इस परिप्रेक्ष्य में देखा जा सकता है। गोवा में भी कांग्रेस का खेल आप ने ही बिगड़ा था। और आगामी चुनाव में आप और कितना कांग्रेस को डैमेज करेगी यह कोई नहीं जानता ।

ओवासी की राजनीति भी कुछ इसी तरह को है। वह बीजेपी से लड़ती है लेकिन वोट में सेंध कांग्रेस का लगाती है। गुलाम नबी आजाद की पार्टी अभी किसी चुनाव में शिरकत नही की है लेकिन अगर जम्मू कश्मीर में चुनाव होंगे तो लगता है कि इनकी पार्टी कांग्रेस को कमजोर करेगी और ऐसा हुआ तो बीजेपी को लाभ संभव है। इस नजरिए से देखें तो जयराम का आरोप सही जन पड़ता है।

Latest articles

बिना बीमारी हर समय थका-थका सा होता है महसूस,कहीं आपमें इस चीज की कमी तो नहीं

आजकल बहुत से लोग बिना किसी बीमारी के भी दिनभर थकान, सुस्ती और नींद...

NEET में -40 नंबर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS ने NEET PG 2025 के...

लोगों ने विकास को स्वीकारा, PM मोदी को जीत का श्रेय,:फडणवीस

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 29 में से...

15 दिन में बदल जाएगा WhatsApp चलाने का तरीका

15 दिन बाद WhatsApp चलाने का तरीका आपके लिए बदल सकता है। दरअसल नवंबर...

More like this

बिना बीमारी हर समय थका-थका सा होता है महसूस,कहीं आपमें इस चीज की कमी तो नहीं

आजकल बहुत से लोग बिना किसी बीमारी के भी दिनभर थकान, सुस्ती और नींद...

NEET में -40 नंबर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS ने NEET PG 2025 के...

लोगों ने विकास को स्वीकारा, PM मोदी को जीत का श्रेय,:फडणवीस

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 29 में से...