गूगल मैप्स अपने कस्टमर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लगातार काम करता रहता है। इस ऐप में पिछले कई दिनों से एक के बाद एक कई नए फीचर देखने को मिल रहे हैं।
नेविगेशन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने से लेकर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन ढूंढने तक ऐप में कई अपडेट किए गए हैं।अब इसी कड़ी में गूगल मैप एक ऐसा फीचर लेकर आया है, जिसमें आप मेट्रो टिकट भी आसानी से बुक कर सकेंगे।
गूगल मैप्स लाया नया फीचर
गूगल मैप्स ने यूजर्स को एक खास अपडेट दिया है, जिसकी मदद से आप गूगल मैप्स पर मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने ओएनडीसी औऱ नम्मा यात्री के साथ पार्टनरशिप की है। इसकी मदद से मेट्रो में यात्रा करने वाले यूजर कोच्चि और चेन्नई में मेट्रो लाइनों पर यात्रा करते समय टिकट बुक कर सकते हैं।
इसके अलावा गूगल एक और एआई नेविगेशन फीचर पर काम कर रहा है,जिससे छोटी सड़कों की चौड़ाई का अनुमान लगाया जा सकता है।गूगल के इस फीचर से चार पहिया वाहनों को नेविगेशन के समय आसानी होगी।
ये फीचर संकरी सड़कों की पहचान करने के लिए सैटेलाइट इमेजरी का यूज करता है और सड़क के बारे में जानने के लिए स्ट्रीट व्यू डेटा का भी उपयोग करता है।गौरतलब है कि ये सुविधा कोयंबटूर, हैदराबाद, इंदौर, गुवाहाटी, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके साथ ही गुगल मैप्स ने अब इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के बारे में भी जानकारी देना शुरू कर दिया है। गूगल ने इसके लिए इलेक्ट्रिकपे, काजम, एथर और स्टेटिक के साथ साझेदारी की है, जिससे देश में 8,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन की जानकारी हासिल कराई जा सके।