जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ आज रिलीज हो गई है। उलझ एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की इस साल की रिलीज हुई दूसरी मूवी है।इसमें वो काफी गंभीर रोल में दिखी है।सुधांशु सरिया की निर्देशित फिल्म उलझ में गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन ने भी अहम किरदार का रोल प्ले किया हैं। एक्ट्रेस इसमें एक यंग आईएफएस अधिकारी बनी है।फिल्म की टक्कर अजय देवगन और तब्बू की मूवी औरों में कहां दम था से हो रही है।
बात बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन और पब्लिक रिएक्शन की करें तो जब जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से ही दर्शक मूवी देखने का इंतजार कर रहे थे।अब एक्स पर फिल्म का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा कि जान्हवी कपूर उलझ में सबसे ज्यादा साइन कर रही है। एक बार फिर उन्होंने एक अभिनेत्री के तौर पर अपनी काबिलियत साबित की है, इस फिल्म में उनकी एक्टिंग काबिले तारीफ है। एक यूजर ने लिखा, उलझ के साथ जान्हवी कपूर ने वाकई खुद को एक अभिनेत्री के तौर पर साबित कर दिया है. खास तौर पर, क्लाइमेक्स में उनकी अदाकारी ने मेरा दिल जीत लिया है।
वहीं, उलझ के स्पेशल स्क्रीनिंग में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा पहुंचीं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्टेंट बॉलीवुड के इस वीडियो में रेखा फिल्म के पोस्टर को देखकर उसमें जान्हवी को छूती है और फिर किस करती है। ऐसा लगता है जैसे रेखा, श्रीदेवी की बेटी को अपना आशीर्वाद दे रही हो।वहीं, दोनों एक्ट्रेसेस ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिया।जान्हवी ने भी बड़े ही प्यार से रेखा को गले लगाया।उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं।