Homeदेशसदन में जाति और जाति गणना पर राहुल और अनुराग के बाद...

सदन में जाति और जाति गणना पर राहुल और अनुराग के बाद अखिलेश की इंट्री

Published on

संसद में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जब जातिगत जनगणना विधेयक का मुद्दा ‘जाति’ तक पहुंच गया, तो इस विवाद में समाजवादी पार्टी के मुखिया और लोक सभा में सांसद अखिलेश यादव ने भी इंट्री मारी। संसद में जाति मामले को लेकर वे सत्‍ता पक्ष के सांसद अनुराग ठाकुर पर भड़क उठे।अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर की टिप्‍पणी पर नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल किया कि जाति गणना को लेकर आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं? इसके बाद बीजेपी नेता अब कुछ वीडियो पोस्‍ट कर अखिलेश यादव को आईना दिखा रहे हैं।इन वीडियो में अखिलेश यादव पत्रकारों की जाति पूछते नजर आ रहे हैं। बीजेपी सवाल उठा रही है कि अखिलेश का कौन-सा चेहरा असली है?सदन में अभी वाला या वीडियो वाला?

इस मामले की शुरुआत बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा लोकसभा में राहुल गांधी की जाति को लेकर की गई एक टिप्पणी से हुए। अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते है। इसके बाद अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेता इस बयान को लेकर बेहद नाराज होकर हंगामा करने लगे। अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की तरफ से मोर्चा संभालते हुए अनुराग ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि आप जाति कैसे पूछ सकते हैं… इनसे पूछिए कि ये जाति कैसे पूछ सकते हैं…. पूर्व मंत्री हैं, बड़े दल के सदस्य हैं। शकुनी, दुर्योधन तक ये ले आए ,इसपर आपत्ति नहीं है,लेकिन आप जाति कैसे पूछ सकते हैं?

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्‍ट किया है, जिसमें अखिलेश यादव पत्रकारों से उनकी जाति पूछते हुए नजर आ रहे हैं।अखिलेश यादव कह रहे हैं कि तुम अपना कैमरा कहीं ओर ले जाओ अपना।तुम पिछड़े हो कि कोई और? नाम क्‍या है तुम्‍हरा? नहीं, नाम बताओ इनका क्‍या है।अरे… कुछ तो शर्म करो,पत्रकारिता करो यार।एक अन्‍य वीडियो में अखिलेश यादव प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कह रहे हैं कि अरे, पत्रकार साथी,नाम क्‍या है, इनका… पूरा नाम बताइए….. अरे ये तो शूद्र नहीं हैं ।

वहीं अनुराग ठाकुर के ‘जाति’ संबंधी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए।मुझे इसकी जरूरत नहीं है। आप मुझे जितना चाहें गाली दें, लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हम संसद में जाति जनगणना विधेयक पारित कराएंगे। गरीबों और वंचितों के लिए आवाज उठाने वालों को अक्सर गालियां मिलती हैं।हम सभी गालियां सहने के लिए तैयार हैं और जाति जनगणना करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

संसद में राहुल गांधी के पक्ष में अखिलेश यादव द्वारा अनुराग ठाकुर पर तल्ख रुख अपनाने वाला मामला अब उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में भी पहुंच गया है।अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए यूपी के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्‍स पर पोस्‍ट किया कि कांग्रेस के मोहरे बने एसपी बहादुर श्री अखिलेश यादव जिस तरह श्री राहुल गांधी की जाति पूछने पर उखड़े, उससे वह नेता कम, बल्कि गांधी परिवार के दरबारी ज्‍यादा लग रहे हैं।ऐसे में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2027 में बीजेपी 2017 में हुए विधानसभा वाला चुनाव परिणाम दुहराएगी।

Latest articles

ऑपरेशन सिंदूर’पर फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं में टाइटल रजिस्ट्रेशन के लिए मची होड़

भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सैन्य हमलों के बाद बॉलीवुड में 'ऑपरेशन सिंदूर'...

गूगल ने Chrome ब्राउजर में जोड़ा Gemini Nano AI,फर्जी नोटिफिकेशन से करेगा सुरक्षा

हर दिन हमें कई वेबसाइट्स से क्रोम ऐप पर नोटिफिकेशन मिलते हैं।ऐसे में हमारे...

पाकिस्तान के टारगेट पर थे भारत के 36 ठिकाने,सेना ने 400 ड्रोन हमलों को किया नाकाम

पहलगाम आतंकी घटना में पाक आतंकवादी द्वारा 26 लोगों को धर्म पूछकर शहीद कर...

आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

  गर्मियां अपने चरम पर हैं।मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के...

More like this

ऑपरेशन सिंदूर’पर फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं में टाइटल रजिस्ट्रेशन के लिए मची होड़

भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सैन्य हमलों के बाद बॉलीवुड में 'ऑपरेशन सिंदूर'...

गूगल ने Chrome ब्राउजर में जोड़ा Gemini Nano AI,फर्जी नोटिफिकेशन से करेगा सुरक्षा

हर दिन हमें कई वेबसाइट्स से क्रोम ऐप पर नोटिफिकेशन मिलते हैं।ऐसे में हमारे...

पाकिस्तान के टारगेट पर थे भारत के 36 ठिकाने,सेना ने 400 ड्रोन हमलों को किया नाकाम

पहलगाम आतंकी घटना में पाक आतंकवादी द्वारा 26 लोगों को धर्म पूछकर शहीद कर...