न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र सरकार ने बारहवीं पास युवाओं के लिए ‘लाडला भाई’ योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत बारहवीं पास छात्रों को हर महीने 6000, डिप्लोमा कर रहे छात्रों को 8000 और ग्रेजुएशन पूरी कर चुके छात्रों को 10,000 दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की इस घोषणा को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे कई वर्गों को साधने की कोशिश की जा रही है।
इस योजना का एलान करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस योजना के तहत, हमारी सरकार राज्य के युवाओं को उन कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे देने जा रही है जहां वे काम करेंगे। इस योजना के तहत हमारे युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार उन्हें वजीफा देगी।
सीएम शिंदे ने इस योजना को लेकर कहा कि सरकार की नजर में लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सरकार ने ऐसी योजना लांच की है। आगे उन्होंने कहा कि इस योजना से हमने बेरोजगारी का समाधान ढूंढ लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लड़कियों के लिए 100 प्रतिशत निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की है। किसानों के लिए भी सरकार के माध्यम से कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, उन्होंने कहा कि यह सरकार आम लोगों की है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार हाल ही में लाडली बहना योजना लाई थी, जिसके तहत 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की सभी पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।