Aaj Ka Mausam
देशभर में बारिश कहर बनकर बरस रही है। हर तरफ सड़कों पर पानी है। नदी-नाले उफान पर हैं। देश की राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने दो दिन से बारिश का अनुमान लगा रहा है। आज सुबह से दिल्ली में बारिश जारी है।
उधर यूपी-बिहार के कई जिलों में काफी दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसकी वजह से वहां तापमान तो कम हुआ है, लेकिन निचले इलाकों में कई जगहों पर घरों में पानी घुस गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दोनों ही राज्यों में अगले चार दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। आईएमडी ने पूर्वी से लेकर पश्चिमी यूपी में 16 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।
देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो 15 जुलाई तक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी। 13 से 15 जुलाई तक अत्यधिक भारी बारिश के साथ-साथ सौराष्ट्र और कच्छ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों यानी 15 जुलाई तक उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 14 जुलाई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश होने की संभावना है। 15 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान और 13 जुलाई तक विदर्भ में भारी का अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिण भारत के तेलंगाना, केरल, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में शुक्रवार से 15 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी। तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 14 और 15 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है।