HomeदेशWeather forecast Today: यूपी से बिहार तक आज झमाझम बरसेंगे बादल, IMD...

Weather forecast Today: यूपी से बिहार तक आज झमाझम बरसेंगे बादल, IMD ने बताया दिल्ली-मुंबई का कैसा रहेगा हाल

Published on

Weather forecast Today
देश कई राज्‍यों में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। पूर्वोत्तर,उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों समेत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का बुरा हाल है। बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर आम लोगों का जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। हालांकि लोगों को अभी बारिश के चलते होने वाली परेशानी से निजात मिलने की फिलहाल कोई उम्‍मीद नजर नहीं आ रही है।

इस बीच मौसम विभाग ने महाराष्‍ट्र सहित कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन राज्‍यों में महाराष्‍ट्र से बिहार और उत्तर प्रदेश से राजस्‍थान तक शामिल हैं। मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पनवेल के साथ-साथ रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के ग्रामीण इलाकों में स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे, क्योंकि इन इलाकों के लिए भारतीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 09, 11 और 12 जुलाई को कोंकण और गोवा के साथ ही मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं 09 और 12 जुलाई को तटीय कर्नाटक में कुछ स्‍थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।

इसके साथ ही 12 जुलाई को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं 11 और 12 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश तो 9 से 12 जुलाई तक उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही 09 से 12 जुलाई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, 09 जुलाई को पूर्वी राजस्थान और 09-10 जुलाई के दौरान विदर्भ में भारी बारिश का मौसम विभाग का पूर्वानुमान है।

पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, बिहार, मुंबई, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम, गोवा, केरल, ओडिशा, राजस्थान, झारखंड, गुजरात और केरल में बारिश हो सकती है। देश के कुछ इलाकों में जहां काफी तेज बारिश होगी तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, लद्दाख, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी जोरदार बारिश हो सकती है।

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...