Homeदेशमध्यप्रदेश के छतरपुर में एक दलित युवक को नंगा करके पीटने का...

मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक दलित युवक को नंगा करके पीटने का मामला आया सामने 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में एक दलित युवक को नंगा कर बुरी तरह पीटने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, तीन-चार दिन पहले हुई इस घटना का कोई कारण नहीं बताया गया है। इस घटना की  काफी निंदा की जा रही है। याद रहे एमपी में बीजेपी की सरकार है।

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, दो लोग पीड़ित के कपड़े उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके सिर से खून बह रहा था।वीडियो में आरोपी उसे बेल्ट और देशी पिस्तौल की बट से मार रहे थे, जबकि एक अन्य व्यक्ति इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था।

वीडियो में आरोपी को गाली देते हुए और पीड़ित से उसके पुलिसकर्मी रिश्तेदार को बुलाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है। बाद में, आरोपी ने पीड़ित को नंगा करके भगा दिया।

छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने संवाददाताओं को बताया कि पीड़ित रात में घर जा रहा था, तभी आरोपी उसे रोककर कोतवाली थाने की सीमा में ले गया।

अधिकारी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई और तीनों आरोपियों – देवा उर्फ देवेंद्र ठाकुर, लकी घोषी और अन्नू घोषी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके पास से, वीडियो में दिख रही पिस्तौल जब्त कर ली गईं।उन्होंने बताया कि आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और आपराधिक धमकी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अगर घटना में और लोग शामिल पाए गए तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Latest articles

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

More like this

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...