न्यूज डेस्क
बिहार में एक हफ्ते से भी कम समय में पुल ढ़हने की दूसरी घटना सामने आई है। दरअसल सीवान में गंडक नहर पर बना पुल शनिवार को अचानक टूट कर ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यह पुल दरौंदा और महाराजगंज प्रखंडों के बीच से गुजर रही एक नहर पर बनाया गया था, जो शनिवार सुबह लगभग पांच बजे अचानक ढह गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुल ध्वस्त होने का वीडियो बना लिया जो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पटेढ़ा और गरौली गांव के बीच गंडक नहर पर यह पुल काफी पुराना बना हुआ है। बीते वर्ष ही नहर का निर्माण कराया गया था। पुल के गिरने से गांवों में गंडक नहर का पानी घुस गया। इससे कई खेतों में लगी फसल को नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार की ओर से पोकलेन मशीन से काम कराया जा रहा था। मिट्टी की कटाई की जा रही थी। इसके कारण यह पुल गिर गया।
इससे पहले मंगलवार (18 जून) को अररिया जिले में लगभग 180 मीटर लंबा एक नवनिर्मित पुल ढह गया था। बताया गया कि इस पुल का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही वह धड़ाम से गिर पड़ा। सिकटी प्रखंड स्थित बकरा नदी पर 12 करोड़ की लागत से पड़रिया पुल का निर्माण किया गया था। घटना के बाद ग्रामीण कार्य विभाग ने संबंधित कार्यपालक एवं कनीय अभियंता को निलंबित करते हुए मामले की जांच शुरू की थी।