न्यूज डेस्क
टी-20 वर्ल्डकप के 27वें मैच में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 25 रन से हरा लिया। बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्डकप में नीदरलैंड्स पर लगातार तीसरी जीत हासिल की। किंग्सटाउन में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए, नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके दोनों सलामी बल्लेबाज माइकल लेविट 18 रन और मैक्स ओ’डोड 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नीदरलैंड्स के लिए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। विक्रमजीत सिंह ने 26 और कप्तान स्कॉट एडवड्र्स ने 25 रन बनाए।
बांग्लादेश की टीम की ओर से शाकिब अल हसन ने 46 गेंद में 64 रनों की पारी खेली। शाकिब ने 19 पारियों के बाद टी-20 इंटरनेशनल में फिफ्टी बनाई है। शाकिब अल हसन के अलावा बांग्लादेश की टीम की ओर से तनजीद हसन ने 26 गेंद में 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 25 रन बनाए। नीदरलैंड की टीम की ओर से इस मुकाबले में आर्यन दत्त ने चार ओवर में 17 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा पॉल वान मीकरेन ने 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
बांग्लादेश की इस जीत के साथ ही पूर्व चैंपियन श्रीलंका सुपर आठ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई। श्रीलंका तीन मैच में एक अंक के साथ अंतिम स्थान पर है। बांग्लादेश के तीन मैच में चार जबकि नीदरलैंड के तीन मैच में दो अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका तीन मैच में छह अंक के साथ पहले ही सुपर आठ में जगह बना चुका है।