HomeखेलIND vs PAK T20 WC: भारत ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी...

IND vs PAK T20 WC: भारत ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराया

Published on

न्यूज डेस्क
भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को टी20 विश्व कप के 19वें मुकाबले में छह रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, दो मैचों में दो हार ने पाकिस्तान की आगे की राह कठिन कर दी है। भारत की टी 20 विश्व कप में आठ मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ यह सातवीं जीत है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की पारी 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गयी लेकिन उसने जवाबी प्रहार करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन पर रोक दिया। भारत की जीत के नायक रहे प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह जिन्होंने जब जरूरत पड़ी तब विकेट निकाला। बुमराह ने चार ओवर में मात्र 14 रन देकर तीन विकेट झटके। हार्दिक पांड्या ने 24 रन पर दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।


120 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्‍तान की टीम एक समय मैच में बनी हुई थी लेकिन जैसे ही बुमराह आए, उन्‍होंने अपना कमाल दिखाया। पहले उन्‍होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को आउट किया और बाद में खतरनाक दिख रहे मोहम्मद रिजवान का विकेट चटकाया। रिजवान ने सर्वाधिक 31 रन बनाये। बाद में उन्‍होंने फिर इफ्तिखार को आउट करके पाकिस्‍तान की कमर तोड़ दी। इसमें हार्दिक ने भी अहम भूमिका निभाई जिन्‍होंने फखर जमां और शादाब खान के अहम विकेट चटकाए।

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए 31 गेंदों में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाये।

अक्षर पटेल ने 20 और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 रन बनाये। रोहित ने पारी के पहले ओवर में शाहीन शाह आफरीदी की गेंद पर पारी का पहला छक्का मारा। अक्षर पटेल ने भी एक छक्का लगाया। पंत और अक्षर के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई। एक समय भारत का स्‍कोर 89 पर चार विकेट था और लग रहा था कि 140 रन तक भारत पहुंच जाएगा, लेकिन मध्‍य ओवरों में नसीम शाह और मोहम्‍मद आमिर ने भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। भारत ने मात्र 30 रन जोड़कर आखिरी सात विकेट गंवाए। नसीम शाह और हारिस रउफ ने 21-21 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके। मोहम्मद आमिर को दो और शाहीन शाह आफरीदी को एक विकेट मिला।

विराट कोहली चार,सूर्यकुमार यादव सात, शिवम दुबे तीन और हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा का खाता नहीं खुला और वह पहली गेंद पर ही आउट हो गए। अर्शदीप सिंह ने नौ रन और मोहम्मद सिराज ने नाबाद सात रन बनाकर भारत को किसी तरह 119 तक पहुंचाया।

 

Latest articles

Delhi Assembly Election 2025: जाने, आदर्शनगर विधानसभा सीट के बारे में सबकुछ…

आदर्श नगर विधानसभा सीट दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से एक है...

दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों का पहला लिस्ट...

Womens Asian Champions Trophy 2024 Final:भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर रचा इतिहास, चीन को 1-0 से हराया

न्यूज डेस्क भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी...

Weather Report: दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरे और ठंड का डबल अटैक, जाने अपने राज्य का हाल…

न्यूज डेस्क उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है।...

More like this

Delhi Assembly Election 2025: जाने, आदर्शनगर विधानसभा सीट के बारे में सबकुछ…

आदर्श नगर विधानसभा सीट दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से एक है...

दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों का पहला लिस्ट...

Womens Asian Champions Trophy 2024 Final:भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर रचा इतिहास, चीन को 1-0 से हराया

न्यूज डेस्क भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी...