Homeदेशनीतीश कुमार को मिले प्रधानमंत्री बनने के ऑफर पर दावे और प्रतिदावे

नीतीश कुमार को मिले प्रधानमंत्री बनने के ऑफर पर दावे और प्रतिदावे

Published on

जेडीयू ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद इंडिया गंठबंधन की ओर से जेडीयू के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का आफर आया था, लेकिन, मुख्यमंत्री ने इसे  अस्वीकार कर दिया।पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने शनिवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में यह दावा किया । वहीं केसी त्यागी के दावे पर कांग्रेस और आरजेडी की प्रतिक्रिया आयी है। कांग्रेस ने त्यागी के दावे को अटकलबाजी करार दिया है।इसके अलावा जेडीयू के ही कद्दावर नेता संजय झा ने भी केसी त्यागी के दावे के विपरीत प्रतिक्रिया दी है।

केसी त्यागी ने किया था बड़ा दावा

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि जिन लोगों ने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इनकार कर दिया था, वे ही अब नीतीश कुमार को पीएम बनाने की पेशकश कर रहे थे। हालांकि उस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया।इसके साथ ही हमलोग अब एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं।पीछे मुड़कर देखने का कोई सवाल ही नहीं है। त्यागी ने कहा कि हम एनडीए के मूल्यवान भागीदार हैं,हम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे। एनडीए के साथ हमारा सम्मान बहाल हो गया है और नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति के एक बड़े पार्टनर बन गये हैं।हमें सहयोगी बीजेपी से बहुत सम्मान मिल रहा है।

पीएम का पद ऑफर करने वाले का नहीं बताया नाम

जब केसी त्यागी से यह पूछा गया कि विपक्ष के किन नेताओं ने नीतीश कुमार से संपर्क किया था, तो उन्होंने कहा कि राजनीति में नाम बताना ठीक नही लगता, लेकिन मैं बहुत जिम्मेदारी से कहता हूं कि इस तरह के प्रस्ताव हमारे नेता के पास आये थे।विपक्ष के कई शीर्ष नेता नीतीश कुमार से बात करना चाहते थे, लेकिन हमने तय किया कि अब पीछे झांकने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता है। हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे एनडीए को ही मजबूत करेंगे।

जेडीयू नेता संजय झा ने त्यागी के दावे को किया खारिज

हालांकि, के सी त्यागी के बयान के कुछ ही समय बाद जेडीयू सांसद संजय झा ने उनके दावे को खारिज कर दिया।शनिवार को उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के पास ऐसी कोई जानकारी नही है और ना ही मुख्यमंत्री को ऐसी बातों की जानकारी है। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमारी जानकारी में ऐसी कोई बात नही है। वहीं मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि जब उन्हें इंडिया के संयोजक बनाने की बात थी तो वह चूक गये। अब उन्हें इस बात की जरूरत है तो ऐसी बात बोल रहे हैं।

कांग्रेस और आरजेडी का प्रतिवाद

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि यह सब अटकलबाजियां है।किसी ने किसी को ऐसा ऑफर नहीं दिया। कांग्रेस के पास करीब सौ सांसद है, वह दूसरे गठबंधन के नेता को किस कारण से ऐसा ऑफर देगी। वहीं आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने जेडीयू नेता केसी त्यागी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देने वाले को यह बात समझ लेना चाहिए की राजनीति में एक दिन में सब कुछ नहीं होता है। हर किसी को पता है की एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार पीएम मोदी के सामने नतमस्तक हो गये। एजाज अहमद ने कहा कि बीजेपी के साथ जाकर जेडीयू भी भ्रम और जुमलाबाजी की राजनीति कर रहा है।

Latest articles

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर होगा रिलीज 

सलमान खान इस साल बड़े पर्दे पर नहीं दिखे। हालांकि उन्होंने कैमियो रोल से...

मेलबर्न में हार, WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के पास केवल एक रास्ता, जानें क्या है समीकरण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच कई विवादास्पद घटनाओं के कारण सुर्खियों...

More like this

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर होगा रिलीज 

सलमान खान इस साल बड़े पर्दे पर नहीं दिखे। हालांकि उन्होंने कैमियो रोल से...