महिलाएं शादी विवाह या किसी भी उत्सव समारोह में हाथों में मेहंदी लगाना नहीं भूलती, इसके बिना सारी तैयारी अधूरी सी लगती है। मेहंदी हाथों की खूबसूरती बढ़ाता है, साथ ही उसकी खुशबू भी मन को भाती है। भारतीय रीति-रिवाज में मेंहदी को हाथों और पैरों पर लगाना शुभ माना जाता है जिसे हम खास मौकों पर लगाना पसंद करते हैं। आपको भी मेहंदी लगाने का शौक है तो आप घर में खुद भी आसान डिजाइन देखकर अपने पैरों को खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन से सजा सकती हैं। आइये देखते हैं पैरों के लिए कुछ शानदार मेहंदी डिजाइन…
Leg Mehndi Design: पैरों में रचाएं मेहंदी की ये खास डिजाइन, सब करेंगे वाहवाही
Published on
