Homeदेशकेदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 28 दिन में सात लाख...

केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 28 दिन में सात लाख से अधिक ने किया बाबा के दर्शन

Published on

न्यूज डेस्क
इन दिनों केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। 10 मई से शुरू हुई इस विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा में देशभर के लोग लाखों की संख्या में शामिल हुए 6 जून तक श्रद्धालुओं की संख्या 7 लाख से ज़्यादा हो गई है।रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार, 10 मई से अब तक केवल 28 दिनों में कुल 7,10,698 तीर्थयात्री विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम की यात्रा कर चुके हैं।

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 22 मई को अनिवार्य पंजीकरण के लिए एक सलाह जारी की। हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण बंद होने से अब श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही यात्रा कर सकते हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे पंजीकरण के बाद निर्धारित तिथि पर ही यात्रा पर आएं।

उत्तराखंड सरकार के अनुसार, इससे पहले 2 जून को 19,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की जिससे तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 6,00,000 से अधिक हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 12,857 पुरुषों, 6,323 महिलाओं और 304 बच्चों सहित कुल 19,484 तीर्थयात्रियों ने पवित्र मंदिर का दर्शन किया। राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, कुल 6,27,213 तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा प्रदान की गई सहायता के कारण केदारनाथ धाम में श्रद्धालु सुगम और निर्बाध दर्शन का आनंद ले रहे हैं।

रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा प्रदान की गई सहायता के कारण, केदारनाथ धाम में भक्त सहज और निर्बाध दर्शन अनुभव का आनंद ले रहे हैं। रुद्रप्रयाग पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, “आज 2 जून 2024 (रविवार) को श्री केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध कराकर सुगम तरीके से दर्शन कराये जा रहे हैं। लाइन व्यवस्था में निश्चित दूरी व हरेक प्वाइन्ट पर सुरक्षा कर्मी सहयोग व सुरक्षा के लिए तैनात हैं। अपना पंजीकरण करने के उपरान्त ही केदारनाथ धाम यात्रा पर आयें।”

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...