न्यूज डेस्क
कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। रविवार को वर्षा से प्रभावित मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में 18 रन से हराकर 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में प्रवेश किया। कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर को जीत दिलाने में तेज गेंदबाज हर्षित राणा का अहम योगदान रहा जिन्होंने आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस के जबड़े से जीत छीन ली।
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड क्लास बॉलर मिचेल स्टार्क को दरकिनार कर हर्षित राणा से आखिरी ओवर में दांव खेला जो सही साबित हुआ। हर्षित अपने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरने में सफल रहे। उन्होंने दबाव भरे क्षण में बेहतरीन गेंदबाजी कर अकेले मैच का रिजल्ट अपनी ओर पलट दिया।
मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आखिरी ओवर यानी 16वां ओवर हर्षित राणा से कराने का फैसला लिया। क्रीज पर नमन धीर और अंशुल कंबोज थे। हर्षित ने पहली गेंद पर नमन धीर को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराकर मुंबई को तगड़ा झटका दिया। नमन 6 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई को अंतिम ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे लेकिन वह केवल चार रन ही बना सकी और केकेआर की ओर से रखे गए 158 रन के लक्ष्य से 18 रन पीछे रह गई।
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 40 रन ईशान किशन ने बनाए। केकेआर की ओर से वरुण, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए। मुंबई की 13 मैचों में यह नौवीं हार है और वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर मौजूद है। मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।