पटना (बीरेंद्र कुमार): उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करने का संकेत दे दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान छपरा में तेजस्वी यादव ने कहा कि सुधाकर सिंह का बयान जितना मैंने सुना है वह ठीक नहीं है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महागठबंधन सरकार के नेतृत्व के बारे में सवाल उठाना गलत है, इसे हम लोग सहन नहीं करेंगे। इस तरह की बयानबाजी को बीजेपी के समर्थन के रूप में देखा जाना चाहिए पहले भी यह कहा गया कि महागठबंधन के किसी बात पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और मैं ही बयान दे सकता हूं। अगर कोई दूसरा इस तरह की बयानबाजी करता है तो यह बर्दाश्त योग्य नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी के केंद्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद बीमार हैं इसके बावजूद वे सारी घटनाओं से परिचित हैं।
सीएम बनने को लेकर तेजस्वी की सोच
तेजस्वी यादव से जब मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया तो उसे लगभग सिरे से नकारते हुए उन्होंने कहा कि यह बात और सुझाव कौन दे रहा है ? बीजेपी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि इस वक्त तो हम लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में फिरकापरस्त लोगों को पराजित करने पर अपने आप को फोकस किए हुए हैं।
सुधाकर सिंह के किस बात से चिढ़े हैं तेजस्वी यादव?
कुछ दिन पूर्व जब सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को नाइटवॉचमैन कहा था तब, जेडीयू की तरफ से पहले उमेश कुशवाहा ने और बाद में नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद तेजस्वी यादव ने सुधाकर सिंह का नाम लिए बिना कहा था की महागठबंधन सरकार को लेकर बयान सिर्फ केंद्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और मैं ही दे सकता हूं ,ऐसे में जो लोग इससे अलग हटकर बयानबाजी कर रहे हैं, वे बीजेपी के रास्ते पर चल रहे हैं और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद उनपर कार्रवाई करेंगे। इसके जवाब में पलटवार करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि बीजेपी के रास्ते पर नीतीश कुमार चल रहे हैं, मैं नहीं। मैं पार्टी लाइन पर ही चल रहा हूं ,इसलिए ही तो पार्टी ने मेरे ऊपर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।