न्यूज डेस्क
आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हरा दिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 266 रनों का पहाड़ खड़ा किया। जिसके जबाव में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 19.1 ओवर में 199 रन पर ढेर हो गयी। आईपीएल 2024 में यह तीसरा मौका है जब हैदराबाद ने 250 से अधिक रनों का स्कोर खड़ा किया है।
इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद अंकतालिका में राजस्थान रायल्स के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गया है वहीं दिल्ली कैपिटल्स सातवें नंबर पर लुढ़क गयी है। हैदराबाद के लिए हेड 89 और शर्मा 48 ने आक्रमक अंदाज में मैदान के चारों ओर रनों की बरसात की। जबकि नटराजन और मयंक मार्कंडेय (26 रन पर दो विकेट) ने अपनी उम्दा गेंदबाजी से जीत के लक्ष्य को बौना कर दिया। दिल्ली के कुलदीप यादव (55 रन पर चार विकेट) ने हालांकि हेड और शर्मा की जोड़ी को निपटा कर दिल्ली को सांस लेने का अवसर दिया था मगर नितीश कुमार रेड्डी (37) और शाहबाज़ अहमद (59 नाबाद) ने तेज गति से रन बटोरते हुये दिल्ली के लिये एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तैयार कर दिया था।
267 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर पृथ्वी शॉ एक ओवर में 4 चौके जड़कर पवेलियन लौट गए। डेविड वॉर्नर ने भी निराश किया। वॉर्नर को भुवनेश्वर कुमार ने पैट कमिंस के हाथों एक रन के निजी स्कोर पर कैच करा दिया। जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने 15 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर दिल्ली की उम्मीदें जगाई लेकिन वह भी 18 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दिल्ली ने शुरुआती 7 ओवर में 109 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। अभिषेक पोरेल ने 22 गेंदों पर 42 रन बनाए वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 10 रन का योगदान दिया। ललित यादव 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अक्षर पटेल ने 6 रन बनाए जबकि एनरिच नॉर्किया और कुलदीप यादव खाता भी नहीं खोल सके। टी नटराजन ने हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।