Aaj Ka Mausam: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी से कुछ दिनों के लिए राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मौसम बहुत तेजी से बदल सकता है। इस दौरान बारिश के साथ आंधी तूफान और ओले गिर सकते हैं।
राजधनी दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है, जिसकी वजह से दिन में चिलचिलाती हुई गर्मी पड़ रही है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 14 और 15 अप्रैल के बीच देश की राजधानी के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसके चलते तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो आज मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव देखने को मिलेगा, जिसके कारण 14 से 16 अप्रैल के बीच बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।
पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इसकी वजह से 14 से 15 अप्रैल के बीच बारिश होगी और आंधी तूफान आएगा। साथ ही ओले भी गिरेंगे। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 14 से 15 अप्रैल के बीच बारिश, बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में भी अगले तीन दिनों तक बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है।