Homeदेशरुको बैग चेक कराओ, फर्जी पुलिसवालों ने ज्वेलरी कर्मचारियों से लूटा 30...

रुको बैग चेक कराओ, फर्जी पुलिसवालों ने ज्वेलरी कर्मचारियों से लूटा 30 लाख का सोना

Published on

 

चुनाव आयोग ने धन के द्वारा या गन के द्वारा चुनाव को प्रभावित करने की किसी भी उम्मीदवार के उम्मीदों पर पानी फेरने के उद्देश्य से इस समय देश भर में पुलिस को जांच अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इस क्रम में जगह-जगह पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान में तेजी लाई गई है।लेकिन कुछ जगहों पर पुलिस के वेश में गुंडे आकर जांच के नाम पर लोगों के कीमती सामान और रुपए गायब कर दे रहे हैं। इसी क्रम में डायमंड जड़ित ज्वेलरी के पैकेट ले जा रहे ज्वेलर के कर्मचारियों से मौरिस नगर इलाके में लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार चार बदमाशों ने खुद को पुलिस का स्टाफ बताकर बैग चेक किया। इसके बाद सिर में हेलमेट मारकर तीन पैकेट लूटकर फरार हो गए,जिसकी कीमत 30 लाख से भी अधिक आंकी गई है। मौरिस नगर थाने की पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों का पता लगा रही है।

बैग चेक करने के बहाने रोका

पुलिस के मुताबिक, अंकित कुमार मुकुंदपुर पार्ट 2 में रहते हैं और मूल रूप से एटा, यूपी के रहने वाले हैं। करोल बाग स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में बतौर सेल्समैन काम करते हैं। अंकित ने पुलिस को बताया कि 6 अप्रैल को दोपहर 1:40 बजे वह और उनका सहयोगी लक्ष्मण स्कूटी से करोल बाग स्थित शोरूम से 9 पैकेट लेकर किंग्सवे कैंप स्थित सहगल ज्वेलर शोरूम के लिए निकले थे। समय करीब 2 बजे मौरिस नगर इलाके में हंसराज कॉलेज हॉस्टल के पास पहुंचे तो एक बाइक पर दो युवक आए। ओवरटेक करके स्कूटी के आगे रोक दिया। उन लोगों ने बताया कि हम पुलिस स्टाफ से हैं। ये बैग चेक कराओ इसमें क्या है। इसके बाद बात करते समय दो अन्य उनके साथी और आ गए। वे लोग बैग से ज्वेलरी के पैकेट निकाल उसी बैग की ऊपर वाली पॉकेट में रखने लगे। उसी दौरान इनके साथी लक्ष्मण को शक हुआ।वह मालिक को बताने के लिए मोबाइल से कॉल करने लगा तो वे लोग ज्वेलरी को लेकर फरार ही गए।

पुलिस को इनसाइडर के हाथ होने का शक

पुलिस के वेश में आए बदमाशों में से एक ने उसको पकड़ना लिया और दूसरे ने बैग से ज्वेलरी के 3 पैकेट निकाल लिए,जिनमें 12 गोल्ड डायमंड ब्रासलेट और 54 कान के टॉप्स थे। इनका टोटल वजन 332 ग्राम था। 104 कैरेट का डायमंड था। यह देखकर अंकित ने बैग लेने की कोशिश की तो उनमें से एक ने हेलमेट सिर में मारना शुरू कर दिया। अंकित और लक्ष्मण ने बैग ले लिया और उनकी बाइक को पकड़ लिया। लेकिन वो जूलरी के 3 पैकेट लेकर पैदल ही किरोड़ीमल कॉलेज की तरफ भाग निकले। इसके बाद घटना की सूचना मालिक को दी। उन्होंने ही 112 नंबर पर कॉल कर दी। मौरिस नगर पुलिस मौका मुआयना करने के बाद संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों का पता लगा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि वारदात में किसी इनसाइडर का हाथ हो सकता है या बदमाश पहले से ही रेकी कर पीछा करते हुए आए होंगे। जल्द ही केस का खुलासा हो जाएगा।

Latest articles

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...

बुखार और सिरदर्द हल्के में न लें,हो सकता है निपाह वायरस का लक्षण

भारत के पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस इंफेक्शन के मामलों की पुष्टि के बाद...

More like this

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...