HomePhoto GalleryIPL 2024: हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, कई...

IPL 2024: हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, कई रिकॉर्ड के किए अपने नाम

Published on

न्यूज डेस्क
आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में तीन विकट गंवाकर 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने अपनी पारी में कुल 18 छक्के लगाए। इस विशाल लक्ष्य के जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 246 रन ही बना पाई।


सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए हैदराबाद की पारी में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हैनरी क्लासन, एडन मार्करम की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। चारों बल्लेबाजों ने मुंबई के बॉलर्स की जमकर पिटाई की। सनराइजर्स की तरफ से ट्रैविस हेड ने 24 गेंद पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 62 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल हैं। इन दोनों के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन (34 गेंद पर नाबाद 80 रन, चार चौके, सात छक्के) और एडेन मार्करम (28 गेंद पर नाबाद 42, दो चौके, एक छक्का) ने 55 गेंद पर 116 रन की अटूट साझेदारी की। मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या, गेराल्ड कोएत्जी और पीयूष चावला ने एक – एक विकेट झटके।

278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियन की टीम की रोहित शर्मा और इशान किशन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिये 56 रन जोड़े। शाहबाज अहमद ने चौथे ओवर में इशान किशन को आउट किया। इशान ने 13 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 34 रन बनाये। रोहित शर्मा ने 12 गेंदों में एक चौके और तीन छक्को की मदद से 24 रनों की पारी खेली। नमन धीर 14 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाकर 30 रन बनाकर आउट हुये।

तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में दो चौके और छह छक्के लगाकर 64 रन बनाये। कप्तान हार्दिक पांड्या 20 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुये। टिम डेविड ने 22 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 42 रन बनाये। रोमारियो शेफ़र्ड 15 रन पर नाबाद रहे। मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 246 रन ही बना सकी और 31 रन से मुकाबला हार गई। मुम्बई ने अपनी पारी में 20 छक्के और 12 चौके लगाये। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने दो-दो विकेट लिये। शाहबाज अहमद ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Latest articles

कांग्रेस के अधिवेशन में भारत के नक्शे से अक्साई चिन और पीओके गायब

कर्नाटक के बेलगाम में आज यानि गुरुवार को कांग्रेस ऐतिहासिक अधिवेशन करने जा रही...

विराट कोहली पर आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया जुर्माना

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सैम कोंस्टस के साथ मैदान पर...

सूरज बड़जात्या की फिल्म से सलमान खान का पत्ता साफ,आयुष्मान खुराना होंगे नए ‘प्रेम’

‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘विवाह’ जैसी पारिवारिक ड्रामा फिल्में बनाने...

बल्लेबाजी में संघर्षरत भारत कर सकता है बदलाव,चौथे टेस्ट में कैसा रहेगा टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों का चौथा मैच कल 26 दिसंबर...

More like this

कांग्रेस के अधिवेशन में भारत के नक्शे से अक्साई चिन और पीओके गायब

कर्नाटक के बेलगाम में आज यानि गुरुवार को कांग्रेस ऐतिहासिक अधिवेशन करने जा रही...

विराट कोहली पर आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया जुर्माना

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सैम कोंस्टस के साथ मैदान पर...

सूरज बड़जात्या की फिल्म से सलमान खान का पत्ता साफ,आयुष्मान खुराना होंगे नए ‘प्रेम’

‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘विवाह’ जैसी पारिवारिक ड्रामा फिल्में बनाने...