दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा है कि दिल्ली सरकार की वित्तीय स्थिति का हिसाब- किताब जनता के सामने रखा जाए। इसके लिए उन्होंने दिल्ली सरकार के वित्त से जुड़ी पांच कैग रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने के लिए कहा है।एलजी ने मौजूदा बजट सत्र में ही इसे विधानसभा में पेश करने का सुझाव दिया है। एलजी ने इसकी जरूरत पर बल देते हुए कहा कि जनता को उसके पैसे का हिसाब- किताब देना सरकार का कर्तव्य होता है।
सीएजी रिपोर्ट पर अगस्त 2023 से कुंडली मारे बैठे हैं वित्त मंत्री
एलजी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य के वित्त से जुड़े पांच कैग रिपोर्ट अगस्त 2023 से ही वित्त मंत्री के पास लंबित है। उन्होंने कहा की बजट सत्र चल रहा है, ऐसे में वित्त मंत्री को सलाह दें कि वह जल्दी इन पर प्रक्रिया को पूरी करें ताकि इसी सत्र में यह विधान सभा में पेश हो सके। एलजी ने अपने पत्र में पांचो कैग रिपोर्ट की सूची भी दी है।
सीएजी रिपोर्ट सरकार के प्रदर्शन का स्वतंत्र और निष्पक्ष आकलन
एलजी ने मुख्यमंत्री को दो पेज के भेजे पत्र में कहा है कि सीएजी रिपोर्ट सरकार के प्रदर्शन का स्वतंत्र और निष्पक्ष आकलन होता है। वित्तीय प्रदर्शन के आकलन के लिए यह सरकार का निर्देशक दस्तावेज होता है और जहां जरूरत हो सरकार को सुधार का मौका देता है। एलजी ने कहा कि सरकार का कर्तव्य है कि वह सदन के जरिए जनता से मिले राजस्व और खर्च का हिसाब उसके सामने रखें।
एलजी ने कैग के इन रिपोर्ट को पेश करने के लिए कहा
* स्टेट फाइनेंस ऑडिट रिपोर्ट पर 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए।
* स्टेट फाइनेंस ऑडिट रिपोर्ट पर 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए।
*परफॉर्मेंस ऑडिट ऑन प्रीवेंशन एंड मिटीफेशन ऑफ व्हेकुलर एयर पॉल्यूशन इन दिल्ली वित्त वर्ष 2021-22
* रेवेन्यू इकोनामिक सोशल एंड जनरल सेक्टर एंड पीएसयू 31 मार्च 2020 और 2021 को समाप्त हुए वर्ष के लिए।
* परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट ऑन चिल्ड्रन इन नीड ऑफ केयर एंड प्रोटक्शन, 31मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए