AAI Recruitment 2024:अगर आप नौकरी ढूंढ़ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी AAI ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होगी। AAI जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती के तहत कुल 490 पद भरे जाने हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकरिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवदेन करने की आखिरी तारीख 01 मई 2024 है।
बता दें कि एएआई भर्ती 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए योग्यता के तहत केवल उन्हीं उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा, जो संबंधित इंजीनियरिंग डिग्री या एमसीए के साथ संबंधित विषयों में GATE-.2024 में उपस्थित हुए हैं। वहीं एएआई भर्ती वैकेंसी डिटेल के तहत आर्किटेक्ट के 3, इंजीनियरिंग-सिविल के 90, इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल के 106, इलेक्ट्रॉनिक्स के 278 एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के 13 पद शामिल हैं।
आयु सीमा | Age limit
एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा में एससी/एसटी के लिए पांच साल और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए तीन साल की छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क | Application fee
एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क ₹300 है। हांलाकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला और ट्रेनी जिन्होंने एएआई में प्रशिक्षण का एक वर्ष पूरा कर लिया है, उन्हें शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।