विकास कुमार
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग का गैलेक्सी एफ 15 फाइव जी जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए गैलेक्सी एफ 14 फाइव जी की जगह ले सकता है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए हैं।यह कुछ बेंचमार्किंग और सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर भी दिखा है। टिप्सटर बता रहे हैं कि गैलेक्सी एफ 15 फाइव जी की देश में फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री होगी और इसका प्राइस 15 हजार रुपए से कम होगा। यह स्मार्टफोन सी ग्रीन, पर्पल और ब्लैक कलर्स में मिल सकता है। इसके लिए एंड्रॉयड के चार अपडेट दिए जा सकते हैं। इस सेगमेंट में इतने अपडेट वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा। इसकी बैटरी छह हजार एमएएच की हो सकती है।
गैलेक्सी एफ 15 फाइव जी की प्रमोशन इमेज को शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि इसे देश में 22 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और दो सौ 56 जीबी तक की स्टोरेज हो सकती है। इसमें सिक्स पॉइंट फाइव इंच 90 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इस स्मार्टफोन मंक 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसकी छह हजार एमएएच की बैटरी 25 वाट वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ दी जा सकती है।