विकास कुमार
विवो ने विवो वाई हंड्रेड टी फाइव जी नाम से नया स्मार्टफोन घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन कई बार लीक्स में भी आ चुका था। यह विवो वाई हंड्रेड सीरीज में लेटेस्ट एडिशन है। सीरीज में इससे पहले विवो वाई हंड्रेड और वाई हंड्रेड आई भी लॉन्च हो चुके हैं। वाई हंड्रेड टी फाइव जी की बात करें तो फोन में मीडियाटेक का डायमेंसिटी एट टू जीरो जीरो चिपसेट आता है जो कि एक पावरफुल प्रोसेसर कहा जाता है। .इस फोन में सिक्स प्वाइंट सिक्स फोर इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसमें एक सौ बीस हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है।
विवो वाई हंड्रेड टी फाइव जी का प्राइस अभी कंपनी की ओर से कंफर्म नहीं किया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम दी गई है और पांच सौ 12 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। जल्द ही इसके प्राइस डिटेल्स का कंपनी की ओर खुलासा किया जा सकता है। फोन को 23 फरवरी से विवो की चीनी वेबसाइट से प्रीबुक किया जा सकेगा। यह खरीद के लिए जेडी डॉट कॉम और टी माल जैसे ऑनलाइन रिटेलर्स पर भी उपलब्ध होगा।
विवो वाई हंड्रेड टी फाइव जी में सिक्स प्वाइंट सिक्स फोर इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है। यह एक सौ बीस हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में 64 मेगापिक्सल ओआईएस सपोर्ट वाला कैमरा है जो कि मेन कैमरा है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट में दिया गया है। इस डिवाइस में पांच हजार एमएएच बैटरी है जिसके साथ में एक सौ बीस वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन में साढ़े तीन एमएम ऑडियो जैक भी दिया गया है। फोन को व्हाइट, और ब्लू कलर्स में पेश किया गया है।