Homeदेशकिसान आंदोलन : एमएसपी पर सरकार का नया प्रस्ताव ,दिल्ली चलो मार्च...

किसान आंदोलन : एमएसपी पर सरकार का नया प्रस्ताव ,दिल्ली चलो मार्च होल्ड !

Published on

न्यूज़ डेस्क 
एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर आंदोलनरत किसान पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। सरकार के साथ चौथे दौर की बातचीत के बाद किसानों ने फिलहाल ‘दिल्ली चलो मार्च’ को होल्ड कर दिया है। इस बीच सरकार के साथ बातचीत में किसानों को एमएसपी पर नया प्रस्ताव मिला है।

सरकार की ओर से चार फसलों पर एमएसपी  की गारंटी पर कानून बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। खबर के मुताबिक, इन चार फसलों में मसूर दाल या मक्का, उड़द दाल, तूर दाल और कपास शामिल है। हालांकि किसानों की मांग है कि सरकार सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी दे। इससे पहले सरकार के साथ किसानों की तीन दौर की बातचीत बेनतीजा रही थी।

सरकार द्वारा किसानों के सामने रखे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि एमएसपी पर खरीदने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा, जो पांच साल का होगा। यह कॉन्ट्रैक्ट एनसीसीएफ, एनएएफईडी और सीसीआई के साथ होगा। जिन अनाजों को लेकर सरकार की ओर से प्रस्ताव दिया गया है उनमें उड़द दाल, मसूर दाल, मक्का और कपास शामिल हैं।
           

किसानों के साथ बैठक में शामिल होने वाले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार चार फसलों पर 5 साल के लिए एमएसपी देने के लिए तैयार है। किसानों को 5 साल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी एजेंसियों द्वारा दालों, मक्का और कपास की फसलों की खरीद का प्रस्ताव दिया है।

उन्होंने कहा कि एनसीसीएफ (राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ) और नैफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ) जैसी सहकारी समितियां उन किसानों के साथ अनुबंध करेंगी जो ‘अरहर दाल’, ‘उड़द दाल’, ‘मसूर दाल’ या मक्का उगाते हैं। अगले पांच सालों तक किसानों फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी।

पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हम साथी किसानों के साथ केंद्र द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे, विशेषज्ञों की राय भी लेंगे। हम अगले दो दिनों (19-20 फरवरी) में इस (सरकार के प्रस्ताव) पर चर्चा करेंगे और सरकार भी विचार-विमर्श करेगी। हमें सकारात्मक नीतों की उम्मीद है, वरना हम अपना ‘दिल्ली चलो मार्च’ जारी रखेंगे। पंढेर ने बताया कि कर्ज माफी और अन्य मांगों पर चर्चा लंबित है और हमें उम्मीद है कि अगले दो दिनों में इनका समाधान हो जाएगा।

Latest articles

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...

बुखार और सिरदर्द हल्के में न लें,हो सकता है निपाह वायरस का लक्षण

भारत के पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस इंफेक्शन के मामलों की पुष्टि के बाद...

More like this

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...