विकास कुमार
फायर बोल्ट ने ऑडियो वियरेबल्स में नया नेकबैंड लॉन्च किया है,यह फायर बैंड नोवा के नाम से पेश किया गया है। कंपनी ने इसे बेहद अफॉर्डेबल प्राइस में उतारा है। इस नेकबैंड को रनिंग या वर्कआउट के दौरान भी बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें चौदह दशमलव दो एमएम के ड्राइवर मिलते हैं। इसके अलावा यह आईपीएक्स फाइव रेटिंग के साथ आता है जिससे यह वॉटर रसिस्टेंट फीचर भी कैरी करता है। कॉल्स पर बेहतर क्वालिटी के लिए इसमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी दिया गया है।
फायर बोल्ट फायर बैंड नोवा को कंपनी ने भारत में मात्र नौ सौ 99 रुपए के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च किया है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर्स में खरीदा जा सकता है। नेकबैंड खरीदने के लिए कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें मेग्नेटिक ईयरबड्स दिए गए हैं। यह डुअल पेअरिंग फीचर से लैस है, जिससे कि इसे एकसाथ दो डिवाइसेज के साथ पेअर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ का इस्तेमाल करता है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है।
इस नेकबैंड में 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट के चार्ज में यह सौ मिनट का प्लेबैक टाइम दे सकता है। इसके अलावा यह आईपीएक्स फाइव रेटिंग के साथ आता है जिससे यह वॉटर रसिस्टेंट फीचर भी कैरी करता है। कॉल्स पर बेहतर क्वालिटी के लिए इसमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी दिया गया है। वियरेबल में वॉयस असिस्टेंस, मल्टी पॉइंट कनेक्टिविटी, और वॉल्यूम, म्यूजिक, कॉल्स आदि के लिए बिल्ट-इन कंट्रोल भी दिया गया है।