Homeदेशकिसानो का मार्च :राहुल गाँधी ने कहा सरकार को उखाड़ फेंको ,यह...

किसानो का मार्च :राहुल गाँधी ने कहा सरकार को उखाड़ फेंको ,यह भरोसे लायक नहीं 

Published on

न्यूज़ डेस्क
 पंजाब और हरियाणा के साथ ही वेस्ट यूपी से किसानो का जत्था दिल्ली की तरफ बढ़ता जा रहा है लेकिन बीजेपी की सरकार ने हर जगह राहस्ते में रुकावट के लिव कीलें बिछा दी है। इसके साथ ही बैरिकेडिंग लगा दी है ताकि किसान दिल्ली नहीं पहुँच सके। इन ख़बरों को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी की सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसानों की राह में कीलें वर्षों में किसानों को सिर्फ ठगा है। दो गुनी आमदनी का वादा कर मोदी ने अन्नदाताओं को बिछाने वालों को दिल्ली से उखाड़ फेंको, ये भरोसे के लायक नहीं हैं।           

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, दिन रात ‘झूठ की खेती’ करने वाले मोदी ने 10 एमएसपी के लिए भी तरसा डाला। महंगाई तले दबे किसानों को फसलों का सही दाम न मिलने के कारण उनके कर्ज़े 60% बढ़ गए- नतीजा, लगभग 30 किसानों ने रोज़ अपनी जान गंवाई। धोखा जिसकी यूएसपी हो, वो एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ सिर्फ राजनीति कर सकता है, न्याय नहीं। किसानों की राह में कीलें बिछाने वाले भरोसे के लायक नहीं हैं, इनको दिल्ली से उखाड़ फेंको, किसान को न्याय और मुनाफा कांग्रेस देगी

 किसानों के 13 फरवरी को प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले शहर की सीमाओं पर बैरिकेडिंग करने और कीलें बिछाने की खबर को पर कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ हमलवार दिखी। इससे पहले सड़कों पर बिछाई गई कीलों और बैरिकेड्स लगाए जाने का एक वीडियो ‘साझा करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि किसानों की राह में कांटे-कीलें बिछाना ‘अमृतकाल’ है या ‘अन्यकाल’? इस असंवेदनशील और किसान विरोधी रवैये के कारण 750 किसानों की जान चली गई। किसानों के खिलाफ काम करना और उन्हें आवाज तक नहीं उठाने देना, किस तरह की सरकार ऐसा करती है?

 गौरतलब है कि लगभग 200 किसान संघों द्वारा 13 फरवरी को आयोजित विरोध प्रदर्शन के तहत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से बड़ी संख्या में किसानों के मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करने की उम्मीद है।            

 किसानों के मार्च को देखते हुए रविवार को दिल्ली के उत्तरपूर्वी जिले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई, जो बड़ी सभाओं पर रोक लगाती है। इसी के साथ सिंघू, गाजियाबाद समेत कई सीमाओं पर भारी बैरिकेडिंग करते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Latest articles

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?जो होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश, CJI गवई ने की सिफारिश

सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई ने केंद्र सरकार से जस्टिस सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश...

बिहार के बाद अब देश के इन 12 राज्यों में होगा SIR, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा की

SIR के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने...

वाई-फाई से कनेक्ट नहीं हो रहा लैपटॉप? ये आसान तरीके करेंगे मदद, झंझट होगा दूर

आपने बॉस को ईमेल करने या घर के लिए राशन ऑर्डर करने के लिए...

सीएम फेस’ को लेकर हमलावर हैं तेजस्वी, बोले- नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी BJP

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सीएम फेस घोषित होने के बाद से तेजस्वी...

More like this

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?जो होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश, CJI गवई ने की सिफारिश

सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई ने केंद्र सरकार से जस्टिस सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश...

बिहार के बाद अब देश के इन 12 राज्यों में होगा SIR, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा की

SIR के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने...

वाई-फाई से कनेक्ट नहीं हो रहा लैपटॉप? ये आसान तरीके करेंगे मदद, झंझट होगा दूर

आपने बॉस को ईमेल करने या घर के लिए राशन ऑर्डर करने के लिए...