Homeदेशएमपी में पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद,लूट और फूट ही कांग्रेस का...

एमपी में पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद,लूट और फूट ही कांग्रेस का ऑक्सीजन कहकर बड़ा प्रहार

Published on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बजट सत्र के अंतिम दिन अपने संबोधन में चुनाव को लोकतंत्र के लिए अनिवार्य बताते हुए अपनी तीसरी सरकार को लेकर कहा था कि अब उनकी तीसरी सरकार आने में सौ – सवा सौ दिन ही बचे हैं। इसके अगले दिन से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीसरी सरकार बनाने के लिए विजय अभियान में जुड़ गए हैं।आगामी लोक सभा चुनाव में जीते जाने वाली सीटों को लेकर उन्होंने सदन में ही यह भी घोषणा की थी कि जनता आगामी लोक सभा चुनाव में बीजेपी को 370 और एनडीए को 400 पार का बहुमत देगी। इसी क्रम में आज भी मध्य प्रदेश के झाबुआ में है। जहां उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ-साथ एक रोड शो का भी आयोजन किया।

पीएम मोदी ने 7500 करोड रुपए की दी सौगात

मध्य प्रदेश के झाबुआ में प्रधानमंत्री ने एक मिनी रोड शो करने के बाद एक बड़ी सार्वजनिक रैली को भी संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां चुनाव प्रचार के लिए नहीं आया हूं,बल्कि जनता के आभार के लिए यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी मध्य प्रदेश में झाबुआ से लोकसभा की लड़ाई का आगाज करेगा, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मोदी इस समय यहां लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए नहीं आया है, मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वररूपी मध्य प्रदेश की जनता- जनार्दन का आभार करने यहां आया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में 7 500 करोड रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे।

डबल इंजन की सरकार तेजी से कर रही है काम

लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ देर पहले मैंने झाबुआ, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार,अलीराजपुर समेत पूरे मध्यप्रदेश के लिए हजारों करोड रुपए की योजनाओं का लोकार्पण भी किया है। उन्होंने कहा कि एक साथ विकास के इतने सारे काम यह बता रहा है कि मध्य प्रदेश में बनी नई डबल इंजन की सरकार डबल तेजी से कम कर रही है। विकास के इस महाअभियान का श्रेय मध्य प्रदेश की जनता को जाता है, जिन्होंने राज्य में डबल इंजन वाली सरकार का चयन किया है।

विपक्ष की राय 2024 में 400 पार

सार्वजनिक सभा में लोकसभा चुनाव को लेकर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा के नतीजे से आप पहले ही यह बता चुके हैं कि लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है।इसलिए इस बार विपक्ष के कई बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं 2024 में 400 पार ,फिर एक बार मोदी सरकार।

2023 के चुनाव में हुई छुट्टी ,अब 2024 में कांग्रेस का सफाया तय

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी। अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया होना तय है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में मध्य प्रदेश ने दो अलग-अलग दौर देखे हैं। एक डबल इंजन सरकार का दौर और दूसरा कांग्रेस के जमाने का काला दौर।कम उम्र के युवाओं को शायद यह याद भी नहीं होगा कि आज विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा मध्य प्रदेश बीजेपी सरकार से पहले देश के सबसे बीमारू राज्यों में गिना जाता था।

आदिवासी इलाकों से कांग्रेस की नफरत के चलते बीमारू राज्य बना मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के कार्यकाल को लेकर कहा की मध्य प्रदेश को बीमारू बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह थी कि गांव गरीब और आदिवासी को लेकर कांग्रेस का रवैया नफरत भरा था। इन लोगों ने कभी आदिवासी समाज के विकास की चिंता नहीं की और न ही उसके सम्मान के बारे में सोचा।प्रधानमंत्री ने कहा उनके लिए तो जनजातीय लोगों का मतलब केवल कुछ वोट होता था। इन्हें गांव,गरीब और पिछड़ों की याद तब आती थी, जब चुनाव की घोषणा होती थी।

जनजाति समाज वोट बैंक नहीं, देश का गौरव

जनजातीय समाज को बीजेपी से जोड़ने का प्रयास करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे लिए जनजातीय समाज एक वोट बैंक नहीं है,बल्कि ये देश का गौरव हैं। आपका सम्मान भी और आपका विकास भी।यह मोदी की गारंटी है उन्होंने कहा कि आपके सपने,आपके बच्चों के सपने और नौजवानों के सपने यह मोदी का संकल्प है।

आदिवासी बच्चों के लिए खुलवा रहे हैं आवासीय स्कूल

आदिवासियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात में मैंने देखा था कि आदिवासी पट्टी में स्कूलों की कमी के कारण बच्चों को स्कूल जाने के लिए कई किलोमीटर चलना पड़ता था। मैं मुख्यमंत्री बना तो इन पट्टी में मैं स्कूल खुलवाए। अब आदिवासी बच्चों के लिए मैं देश भर में एकलव्य आवासीय स्कूल खुलवा रहा हूं।

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने का कि कांग्रेस ने इतने वर्षों में सिर्फ 100 ही एकलव्य स्कूल खोले थे, जबकि बीजेपी की सरकार ने अपने 10 साल में ही इससे चार गुना ज्यादा एकलव्य स्कूल खोल दिए हैं। एक भी आदिवासी बच्चा शिक्षा के अभाव में पीछे रह जाए,यह मोदी को मंजूर नहीं है।

लूट और फूड कांग्रेस की ऑक्सीजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लूट और फुट यही कांग्रेस की ऑक्सीजन रही है। इतने वर्षों से आदिवासी परिवारों में सिकल सेल एनीमिया हर वर्ष सैकड़ो लोगों की जान ले रही थी। केंद्र और राज्यों में दोनों जगह कांग्रेस ने इतने वर्ष तक सरकारें चलाई, लेकिन उन्होंने असमय मृत्यु को प्राप्त होने वाले जनजाति युवाओं की बच्चों की चिंता नहीं की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए वोट नहीं, जिंदगी मायने रखती है। हमने वोट बैंक के लिए नहीं ,आदिवासी समाज के स्वास्थ्य के लिए सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान शुरू किया। यह कांग्रेस और हमारे नियत में फर्क बताता है।

कांग्रेस के अंदरखाने में मची हलचल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुना है इन दिनों मध्य प्रदेश कांग्रेस में अंदरखाने खूब भगदड़ मची हुई है। जनता की उपेक्षा करने वालों का यही असर होता है।कांग्रेस अब अपने पापों के दलदल में फंस चुकी है। वह इससे निकलने की जितनी कोशिश करेगी,उतनी ही उसमें धसती चली जाएगी ।

Latest articles

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में आप कम,बाहरी ज्यादा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अक्सर आम आदमी पार्टी को कट्टर...

IND vs AUS 1st Test: पर्थ में जसप्रीत बुमराह ने जीता टॉस, टीम इंड‍िया की पहले बल्लेबाजी, नीतीश कुमार और हर्ष‍ित राणा का डेब्यू

न्यूज डेस्क ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ के पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के...

Weather forecast Today: प्रदूषण के बीच दिल्ली-NCR में ठंड और कोहरे का प्रहार, यहां पड़ेगी झमाझम बारिश, जानिए अपने शहर का हाल..

न्यूज डेस्क उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में बीते कई दिनों से लगातार ठंडी बढ़ने...

More like this

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में आप कम,बाहरी ज्यादा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अक्सर आम आदमी पार्टी को कट्टर...

IND vs AUS 1st Test: पर्थ में जसप्रीत बुमराह ने जीता टॉस, टीम इंड‍िया की पहले बल्लेबाजी, नीतीश कुमार और हर्ष‍ित राणा का डेब्यू

न्यूज डेस्क ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ के पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के...

Weather forecast Today: प्रदूषण के बीच दिल्ली-NCR में ठंड और कोहरे का प्रहार, यहां पड़ेगी झमाझम बारिश, जानिए अपने शहर का हाल..

न्यूज डेस्क उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में बीते कई दिनों से लगातार ठंडी बढ़ने...