भुवनेश्वर (बीरेंद्र कुमार): नए साल को लेकर पुरी जगन्नाथ मंदिर प्रशासन,जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त तैयारी की है। चूंकि मंदिर में पहले से ही पर्यटकों और भक्तों की असहनीय भीड़ का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए यहां विस्तृत व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। नए साल को लेकर 31 दिसंबर की रात 1:00 बजे से ही मंदिर का कपाट खोल दिया जाएगा।
नव वर्ष को लेकर हुई विशेष बैठक
नव वर्ष में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से पुरी के जिलाधीश समर्थ वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसपी के विशाल सिंह, श्री मंदिर विकास प्रशासक अजय कुमार जेना, उप जिलापाल भवतारण साहू, पूरी शहर के कार्यकारी अधिकारी सरोज कुमार स्वाई ,श्री मंदिर प्रबंधन समिति के 5 सेवायत प्रतिनिधि और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। विस्तृत विचार-विमर्श के बाद भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के व्यवस्थित दर्शन के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं करने का निर्णय लिया गया।
क्या क्या होंगी व्यवस्थाएं
पूरी के एसपी डॉक्टर कुमार विशाल सिंह ने कहा है कि 31 दिसंबर 1 और 2 जनवरी यानी 3 दिन सिंहद्वार से मार्केट चौक तक सभी अस्थाई दुकानदारों को हटाने का फैसला किया गया है। इस क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह ट्रैफिक व्यवस्था और समुद्र बीच पर भीड़ के ऊपर भी विशेष नजर रखी जाएगी।
31 दिसंबर से जनवरी के 2 तारीख तक मंदिर के परिक्रमा प्रोजेक्ट के लिए नियोजित भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। चूंकि नव वर्ष के लिए 31 दिसंबर और 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होगी, इसलिए 31 दिसंबर की नीति संपन्न होने के बाद रात 1:00 बजे द्वार खोलने का निर्णय लिया गया है। सिंहद्वार में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से शेड बनाया गया है, वहीं आम लोगों को दर्शन के लिए रहने वाले शेड का विस्तार किया जाएगा। सिंहद्वार से मार्केट स्ट्रीट तक अस्थाई शेड बनाए जाएंगे। मार्केट स्ट्रीट पर एक अस्थाई जूता स्टैंड भी स्थापित किया जाएगा। शेड में पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी। नीति जानने के लिए एलईडी लगाई जाएगी।
श्रद्धालु और पर्यटक जगन्नाथ बल्लभ,शारदाबली, एससीएस कॉलेज स्ट्रीट,बारबाटी जागा और लोकनाथ रोड में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यदि उस जगह में वाहन खड़ी करने की जगह नहीं रहेगी तो तालिबानिया में अतिरिक्त गाड़ियों की पार्किंग के लिए भेजा जाएगा। प्रशासन की इस पार्किंग में पर्यटक निशुल्क वाहन पार्क कर सकते हैं। वहीं नगरपालिका के पार्किंग स्थलों पर मूल्य सूची चस्पा की जाएगी। प्रत्येक के लिए किराए की सूची पार्किंग क्षेत्र में प्रमुखता से पोस्ट की जाएगी। मंदिर और उसके परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही यहां एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी।