विकास कुमार
ईशा देओल अब अपने पति भरत तख्तानी से अलग हो चुकी ,इसी बीच ईशा का एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने जब से अपने पति भारत तख्तानी से अलग होने का खुलासा किया है, तब से उनके पुराने इंटरव्यू की चर्चा हो रही है। दरअसल अपनी मैरिड लाइफ को लेकर ईशा देओल ने पहले एक बार काफी खुलकर बात की थी,ईशा ने अपने ससुराल के माहौल को लेकर बात करते हुए कहा था कि भरत तख्तानी से शादी के बाद उनकी लाइफ बिल्कुल बदल गई थी।
ईशा देओल ने अपनी लाइफ को लेकर एक बुक भी लॉन्च की थी। ईशा देओल ने अपनी बुक ‘अम्मा मिया’ में अपने लाइफ के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। ईशा ने बताया है कि आखिर कैसे शादी के बाद उनकी लाइफ ने पूरी तरह से टर्न ले लिया था,साल 2020 में ईशा ने अपनी किताब अम्मा मिया को लॉन्च किया था। किताब में उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ को लेकर बताया है कि 2012 में अचानक उनके जीवन में कई चीजें बदल गई थीं। ईशा ने बताया कि उनकी लाइफ में सबसे बड़ा बदलाव ये था कि वे घर में शॉर्ट्स और टीशर्ट में नहीं घूम सकती थी,जैसा कि वे शादी से पहले घर में रहा करती थी।
ईशा ने तख्तानी परिवार के बारे में लिखा था कि ससुराल में उनके साथ काफी अच्छा बर्ताव किया गया था, वहां सभी महिलाएं अपने पतियों के लंच के लिए घर में बने खाने के लंचबॉक्स तैयार करती थीं। लेकिन ईशा को कभी भी उनकी सास ने ऐसा करने के लिए दबाव नहीं डाला,ईशा ने अपनी किताब में लिखा कि ससुराल में उन्हें तीसरे बेटे की तरह से ट्रीट किया जाता था,यहां तक कि उन्हें कभी भी किचन में जाकर काम करने के लिए फोर्स नहीं किया गया, जैसे एक आम बहू को ससुराल में किया जाता है।
ईशा देओल ने अपने ससुराल के बारे में बताया कि वे घर की बड़ी बहू थी तो उन्हें बहुत प्यार मिला। हर कोई उनके लिए फ्रूट्स, चॉकलेट ब्राउनीज और आईसक्रीम लेकर आता ही रहता था। इस कपल ने कुछ ही दिनों पहले एक साझा बयान जारी करके अलग होने का ऐलान किया है,इसके बाद से उनके फैन्स के बीच यही सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या गलत हुआ कि दोनों अलग हो गए।