जब- जब चुनाव नजदीक आता है, तब- तब विभिन्न संगठनों को यह लगता है कि इस समय उनकी मांगे आसानी से मानी जाएगी।इसके पीछे शायद उनकी यह सोच होती है कि चुनाव के समय एक तरफ जहां सत्ताधारी दल वोट के खातिर इनकी मांगों को आसानी से मानने के लिए बाध्य होंगे,तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी वोट के खातिर उनकी मांगों के समर्थन में जोरदार आवाज उठा सकते हैं। यही कारण है कि आमतौर पर चुनाव के समय अपनी मांगों के मंगवाने के लिए प्रदर्शनों का दौर बढ़ जाता है। इसी क्रम में किसान संगठन जो दिसंबर 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिकृत अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, उन किसानों ने संगठित रूप से कर संसद भवन के समक्ष प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली कुच कर दिया है। संसद भवन की ओर कूच कर रहे इन किसानों को पुलिस ने महामाया फ्लाईओवर के पास नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल के समीप रोक दिया है, जिससे शहर में बड़े जाम की स्थिति बन गई है।
कई रूट्स किए गए डायवर्ट
नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास स्थित दलित प्रेरणा स्थल के करीब किसानों को रोके जाने से उत्पन्न महजाम की स्थिति को लेकर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।पुलिस क्रेन,बुल्डोजर, वज्रवाहन और ड्रोन कैमरे से घटनास्थल की निगरानी कर रही है।लोग किसानों की वजह से लगे इस महाजाम में न फस जाए, इसलिए लोगों को सहूलियत देने के लिए पुलिस ने पहले से ही इस तरफ आने वाले कई रूट्स को डायवर्ट कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली नोएडा- चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों को बढ़ा दिया है। पुलिस लगातार किसानों से बात कर रही है ताकि वे अपने प्रदर्शनों को रोक दें।
किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर क्षेत्र में लगा है सेक्शन 144
किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए एहतियात के तौर पर किसानों के प्रदर्शन से पहले ही इस क्षेत्र में सेक्शन 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस क्षेत्र में 5 से अधिक लोगों की एक साथ जमा होने तथा धार्मिक और राजनीतिक सहित अन्य किसी भी प्रकार के जुलूसों पर रोक है। ट्रैफिक पुलिस ने दादरी, तिलपता, सूरजपुर, सिरसा, रामपुर- फतेहपुर और ग्रेटर नोएडा के अन्य मार्गो पर किए गए डायवर्सन के बारे में भी लोगों को आगाह किया है।
गौतमबुद्ध नगर के एसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीना ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में क्षेत्र में सेक्शन 144 लागू कर दिया गया है । सभी बोर्डरों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह लगातार किसानों से बातचीत कर रहे हैं।साथ ही नोएडा आने वाले सभी गाड़ियों की चेकिंग भी की जा रही है।
क्या है किसानों के प्रदर्शन की वजह
किसान संगठन दिसंबर 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान समूहों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए 7 फरवरी को किसान महापंचायत बुलाई थी। किसानों के इस महापंचायत में 8 फरवरी को राजधानी दिल्ली में संसद तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया गया था।
किसानों का कहना है कि नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।किसान सभा के जिला अध्यक्ष रूपेश वर्मा ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरणों में किसानों की परेशानी के मुद्दे एक जैसे हैं।।10% आवासीय भूखंड का मुद्दा तीनों प्राधिकरणों की बोर्ड बैठक से पास होकर शासन की मंजूरी के लिए लंबित है।वहीं किसान नेता सुनील फौजी ने ऐलान किया कि सरकार द्वारा इनकी मांगों को जल्दी नहीं माना गया तो अन्य सभी किसान संगठनों को जोड़कर इस आंदोलन में बड़ी तादाद में किसानों को शामिल किया जाएगा।