विकास कुमार
एचएमडी ग्लोबल कथित तौर पर बाजार में अपनी ब्रांडिंग के तहत नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने नोकिया ब्रांडेड स्मार्टफोन पेश किए हैं और अब वह अपने खुद के एंड्रॉइड फोन पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करने का प्लान बना रही है। अब, हालिया लीक में आगामी स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरा का पता चला है। आइए एचएमडी के आगामी स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
दो एचएमडी ग्लोबल स्मार्टफोन नवंबर 2023 में आईएमईआई डाटाबेस पर नजर आए थे,ये स्मार्टफोन अप्रैल 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद थी। इस महीने की शुरुआत में एक रेंडर लीक से आगामी एचएमडी स्मार्टफोन की पहली झलक देखने को मिली थी। इस फोटो में रियर कैमरा मॉड्यूल की एक झलक मिलती है। बताया जा रहा है कि इस फोन में एक सौ आठ मेगापिक्सल ओआईएस डिजाइन है,जो कि प्राइमरी सेंसर के रेजोल्यूशन और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को कंफर्म करता है।
एचएमडी स्मार्टफोन को सियान कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी जैसे कि स्पेसिफिकेशन और कीमत अभी भी साफ नहीं हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि फोन में रियर की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप है। बीते हफ्ते ही जाने-माने टिपस्टर इवान ब्लास ने एचएमडी-ब्रांडेड फोन के लिए कोडनेम की एक सीरीज भी शेयर की थी जो जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं। इनमें पल्स, लीजेंड, लीजेंड प्लस, प्लस प्रो और लीजेंड प्रो शामिल हैं।