श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये हैं। चारों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं,आतंकियों से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किये गये हैं। मौके पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की टीमें मौजूद हैं। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जम्मू के सिधरा इलाके में मुठभेड़ जारी है। दो आतंकवादियों के मौके पर होने की संभावना है: जम्मू-कश्मीर पुलिस
(तस्वीरें वर्तमान समयानुसार नहीं हैं।) pic.twitter.com/lL7ZlPlvo3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2022
घने कोहरे का फायदा उठाकर फरार हुआ ट्रक ड्राइवर
घटना की जानकारी देते हुए जम्मू के अपर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के त्वरित कार्यबल ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक संदिग्ध ट्रक को सिधरा पुल के नाके पर रोका। चालक घने कोहरे का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। तलाशी के दौरान ट्रक में छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, पुलिस और सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए और वाहन में आग लग गई।
आतंकियों से बरामद हुए भारी मात्रा में गोला बारूद
सिंह ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से बडी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें सात एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल और अन्य विस्फोटक सामग्री शामिल है। आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। ट्रक चालक की तलाश के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक कश्मीर घाटी के कुलगाम के गुलाम मोहम्मद खान के नाम रजिस्टर्ड है। फिलहाल, सुरक्षाकर्मी ट्रक की तलाश कर रहे हैं। तलाशी अभियान जारी है।