विकास कुमार
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का चर्चित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 अब फिनाले के मोड़ पर खड़ा है। रविवार 28 जनवरी के दिन इस टीवी रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले होगा। इस ग्रैंड फिनाले पर पूरे देश की नजर बनी हुई है। इस बीच मेकर्स ने आने वाले शो के एपिसोड की झलक फैंस को दिखाई है। इसमें फिनाले से पहले आखिरी एपिसोड में घरवालों से मिलने के लिए कई सितारे आएंगे जो अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट से मिलते हुए दिखेंगे। ये सितारे अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की खूबियों के बारे में बात करने वाले हैं। इसकी झलक मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो के जरिए दिखाई है। मगर इसके साथ ही निर्माताओं ने बिग बॉस 17 के विनर की ट्रॉफी की पहली झलक भी जारी कर दी। इस ट्रॉफी को देख फैंस खुशी से झूमने वाले हैं।
टीवी रियलिटी शो से सामने आई बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अब तक की सबसे अलग ट्रॉफी है। इसका लुक देख फैंस काफी खुश हो गए। एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में बिग बॉस 17 के विनर की ट्रॉफी आते ही चर्चा में आ गई। बिग बॉस 17 की ये ट्रॉफी हर बार की तरह चमचमाती नहीं बल्कि डार्क लुक की है।
बिग बॉस 17 के ट्रॉफी की रेस अब घर के 5 सदस्यों के बीच है। टीवी रियलिटी शो के फिनाले में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा पहुंचे हैं। इन पांचों में से कोई एक ही बिग बॉस 17 की ट्रॉफी का हकदार होगा। बिग बॉस 17 के विनर को चुनने के लिए आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करने के लिए आप जियो सिनेमा पर लॉगइन कर चुनाव कर सकते हैं। वोटिंग लाइन्स फिनाले की शुरुआत होने से पहले तक खुली हुई थी।