विकास कुमार
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर अपकमिंग मूवी ‘फाइटर’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस मूवी का पहला रिव्यू सामने आ चुका है। सोशल मीडिया पर फिल्म ‘फाइटर‘ का रिव्यू धूम मचा रहा है।’पठान’ की बंपर सक्सेस के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस अपकमिंग मूवी से फैंस को भी भारी उम्मीदे हैं। अब ये मूवी दर्शकों की इस कसौटी पर क्या खरा उतर पाएगी ये देखने वाली बात होगी।
एंटरटेनमेंट न्यूज़ की दुनिया के एक सोशल मीडिया हैंडल ने ‘फाइटर’ का पहला रिव्यू साझा किया है। रिव्यू को इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पूरे साढ़े तीन स्टार दिए हैं। ऑलवेज बॉलीवुड के एक ट्वीट के मुताबिक ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी सिनेमाघरों में देखने के लायक है। इस मूवी पर अपना पहला रिव्यू देते हुए लिखा गया है कि ‘फाइटर फिल्म में काफी एरियल एक्शन सीन्स हैं। यह फिल्म देशभक्ति की भावना से भरा हुआ है। मशहूर स्टार्स, शानदार फ्लाइंग मशीन, खतरनाक विलेन और इंगेजिंग स्क्रिप्ट इसे बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए परफेक्ट बनाती हैं। साफ है कि फाइटर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है।