विकास कुमार
साउथ स्टार तेजा सज्जा की अपकमिंग मूवी ‘हनु-मान’ इन दिनों सुर्खियों में है। इस मूवी की बंपर सक्सेस के बाद फिल्म के सीक्वल बनने की खबरें तेज हो चली हैं। तेलुगु स्टार रवि तेजा की मूवी हनु-मान के दूसरे पार्ट को लेकर रोचक जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि मूवी ‘हनु-मान’ के दूसरे पार्ट में किसी और बड़े तेलुगु स्टार को कास्ट किया जाना है। इस मूवी के सीक्वल का नाम ‘जय हनुमान’ बताया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए निर्देशक प्रशांत वर्मा ने तैयारियां शुरू कर दी है। साथ ही फिल्म की कास्टिंग भी शुरू हो चुकी है।
सुपरहीरो बेस्ड इस एक्शन एंटरटेनर मूवी के दूसरे पार्ट में अब प्रशांत वर्मा सुपरहीरो के तौर पर श्रीराम का किरदार दिखाएंगे। इस रोल के लिए एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में चर्चा तेज हो गई है। खबर है कि मूवी के लिए मेकर्स राम चरण को कास्ट करने वाले हैं। चर्चा है कि सुपरस्टार राम चरण मूवी में श्रीराम के किरदार पर आधारित सुपरहीरो का किरदार निभाएंगे। इससे पहले निर्देशक एसएस राजामौली ने ‘आरआरआर’ में श्रीराम की एक झलक से पूरे देश में तहलका मचा दिया था। उनका ये लुक उस वक्त जमकर वायरल हुआ था।
निर्देशक प्रशांत वर्मा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में दिलचस्प और लीक से हटकर फिल्में बनाने को लेकर चर्चा में हैं। उनकी मिड साइज बजट की फिल्म ‘हनु-मान’ ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है। इस मूवी के बाद निर्देशक प्रशांत वर्मा को कई मेकर्स ने अप्रोच किया है। मगर निर्देशक पहले से ही 12 सुपरहीरो बेस्ड फिल्मों का विजन सामने रख चुके हैं। पहले फेस में ही 6 सुपरहीरो फिल्में और इसके बाद फेस 2 में बाकी 6 फिल्में आएंगी। ‘हनु-मान’ इसी फेज की पहली मूवी थी। इसके बाद वो अपनी अगली फिल्म ‘अधीरा’ शुरू करेंगे। इसके बाद निर्देशक ‘जय हनुमान’ शुरू कर सकते हैं।