न्यूज डेस्क
आंखों के नीचे दिखने वाले काले घेरे चेहरे की सुंदरता बिगाड़ देते हैं। महिला हो या पुरुष काले घेरे की समस्या ज्यादातर लोगों को परेशान करती है। इसके कई कारण हो सकते हैं। जिनमें स्ट्रेस, कम सोना, पानी कम पीना, हार्मोन्स में बदलाव, बेतरतीब लाइफस्टाइल, जेनेटिक समस्या शामिल हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू तरीके जिनसे आप डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकते हैं।
आलू का रस
आलू का इस्तेमाल सिर्फ खाना बनाने के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा के लिए भी किया जा सकता है। आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के लिए आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। कॉटन की मदद से आंखों के नीचे लगाएं। 15 मिनट के लिए छोड़ दें। आलू के प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते हैं।
खीरे के टुकड़े
खीरा डार्क सर्कल को दूर करने का बेहतरीन उपाय है। खीरे के टुकड़ों को बंद आंखों पर करीब 15 मिनट तक रखें। इससे आंखों को आराम मिलेगा और काले घेरे धीरे-धीरे कम जाएंगे।
पुदीने का पत्ता
पुदीने की पत्तियों को आप पेस्ट कर लें और रात में इन्हें 10 मिनट तक आंखों के नीचे लगाकर छोड़ दें। ऐसा करने से यहां की स्किन धीरे-धीरे सॉफ्ट और निखरी दिखेगी।
संतरा
संतरे में भरपूर विटामिन सी होता है। आप इसके छिलकों को 3 से 4 दिन तक धूप में सुखा लें और पीसकर जार में रख लें। अब एक चम्मच पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को आंखों के नीचे हल्के हाथों से लगाएं। हफ्ते में 2 से 3 बार इसे लगाएं। 2 हफ्ते में आपको फर्क दिखेगा।
गुलाबजल
गुलाबजल को भी आंखों के आसपास लगाने से फायदा होता है। गुलाबजल को रूई में भिगोकर आंखों पर रखने से राहत मिलती हैं। कच्चे आलू को गुलाबजल में भिगोकर आंखों पर रखने से काले घेरे की समस्या से छुटकारा मिलता है और थकान भी दूर होती है।
बादाम का तेल
डार्क सर्कल को दूर करने के लिए अगर आप बादाम का तेल रोजाना इस्तेमाल करें तो इससे आपकी स्किन को काफी फायदा मिल सकता है। ये एक प्राकृतिक तेल है जो स्किन को नुकसान बिल्कुल नहीं पहुंचाती है। आप इसे रात के समय आंखों के नीचे लगाएं और हल्के हाथों से मसाज कर रात भर छोड़ दें।
ठंडा दूध
ठंडे दूध के लगातार इस्तेमाल से न सिर्फ आप डार्क सर्कल्स खत्म कर सकते हैं, बल्कि अपनी आंखें भी बेहतर कर सकते हैं। आपको करना यह है कि रुई को कटोरी में रखे ठंडे दूध में डुबोना है और फिर उसे डार्क सर्कल्स वाली जगह रखना है। ध्यान रहे कि डार्क सर्कल वाला पूरा एरिया ढका हो। 10 मिनट तक रुई रखे रहें और फिर सादे पानी से आंखें धो लें।
हल्दी, शहद और कॉफी
आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के लिए हल्दी, शहद और कॉफी काफी उपयोगी है। तीनों को अच्छे से मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में 3 बार इसका इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल दूर हो जाता है।