Homeदेशसीट बंटवारे पर इंडिया गठबंधन में कश्मकश,कांग्रेस ने ठुकराया आरजेडी-जेडीयू फार्मूला

सीट बंटवारे पर इंडिया गठबंधन में कश्मकश,कांग्रेस ने ठुकराया आरजेडी-जेडीयू फार्मूला

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच बैठकों का दौर जारी है।इसकी शुरआत रविवार को कांग्रेस और राजद के साथ बिहार के 49 लोकसभा सीटों पर सीट शेयरिंग को लेकर हुई बैठक से हुई,लेकिन कोई सर्वसम्मत फैसला नहीं हो पाया। यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय एलाइंस कमेटी के संयोजक मुकुल वासनिक के दिल्ली आवास पर हुई।इस बैठक में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, मोहन प्रकाश, सलमान खुर्शीद और बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हुए। वहीं राजद की तरफ से सांसद प्रोफेसर मनोज झा इस बैठक में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे,जबकि पटना से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। भले ही इस बैठक को दोनों दलों के नेताओं ने ऑल इज वेल कहा लेकिन बिहार में 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होने के बावजूद अभी भी सीटों के बंटवारे को लेकर इनके बीच पर माथापच्ची जारी है ।

कांग्रेस ने आरजेडी -जेडीयू के सीट शेयरिंग फार्मूला को किया नामंजूर

गौरतलब है की इस बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि जेडीयू और लालू प्रसाद यादव की आरजेडी ने बिहार में सीट बंटवारे का एक फार्मूला तय किया था और इसे दिल्ली भेजा था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फार्मूले में जेडीयू और राजद को 17-17 सीटें देने की बात कही गई थी।वहीं बांकी बचे 6 में से 5 सीटों पर कांग्रेस तो एक पर सीपीआई (एमएल) को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया था।गठबंधन में शामिल सीपीआई और सीपीएम को बिहार में एक भी सीट नहीं दी गई थी।हालांकि कांग्रेस ने इस पर आरजेडी- जेडीयू के इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है।

बैठक में कांग्रेस की मांग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरजेडी और कांग्रेस की हुई इस बैठक में कांग्रेस ने बिहार की नौ लोकसभा सीटों को लेकर अपना दावा पेश किया।इसके अलावा इसने राज्य सभा की भी एक सीट मांगी।हालांकि सूत्र बताते हैं कि बिहार में आरजेडी और जेडीयू खेमा कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा 5 सीट देने के मूड में है।

क्या निष्कर्स निकला बैठक में

बैठक के बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिल्ली में मीडिया को बताया कि दोनों दलों के नेताओं के बीच बहुत ही अच्छे वातावरण में बातचीत हुई। सीट बंटवारे को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। सीटों की संख्या का निर्धारण अभी नहीं हुआ है। इस बीच लालू प्रसाद की इंडिया गठबंधन के नेताओं से अनौपचारिक बातचीत आगे भी जारी रहेगी।एक-दो दिनों में दोनों पार्टियों के बीच फिर से सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी। अंतिम रूप से सीटों का बंटवारा मकर संक्रांति तक हो जाएगी।

आरजेडी और जेडीयू की बैठक के बाद पूरा होगा बिहार में सीटों का बंटवारा

आरजेडी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के साथ हुई दिल्ली की बैठक में लालू प्रसाद ने वर्चुअली उपस्थित होकर बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी। उन्होंने राज्य में जेडीयू और राजद के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजद और जदयू की बैठक के बाद ही सीटों का बंटवारा पूरा होगा। हालांकि इस बीच कांग्रेस और वाम दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर वार्ता का क्रम जारी रहेगा। बैठक के दौरान लालू यादव और तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेताओं से बातचीत की।अब आरजेडी की जेडीयू के साथ बैठक के बाद ही बिहार में इंडिया एलायंस के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे में मिली वास्तविक संख्या उजागर होगी।

 

Latest articles

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 नेताओं को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार दोपहर को अपने उम्मीदवारों...

More like this

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...