न्यूज डेस्क
दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार-सोमवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही, आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को तापमान में और भी गिरावट आ सकती है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिन भर में पारा का स्तर 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों पर दस्तक दे सकता है, जिसके चलते राजधानी के कई इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी। आईएमडी का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में बूंदाबादी की संभावना है।
आईएमडी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और बिजली गिरने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है अगले 24 घंटे के दौरान बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे और कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है।
बीते 24 घंटे में तमिलनाडु के अलावा लक्षद्वीप और दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई है। इसी प्रकार कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और सिक्किम, बिहार, महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी कई जगह बारिश रिकार्ड हुई है। जबकि पंजाब, हरियाणा के अलावा जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े इलाके घने कोहरे की चपेट में रहे।