विकास कुमार
महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला बनकर तैयार हो गया है। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर इंडिया गठबंधन के बीच सहमति बनती दिख रही है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस 18 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी तो शिवसेना और एनसीपी 15-15 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ सकती है।
वहीं एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने भी कहा कि महा विकास अघाड़ी के सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया गया है और केवल औपचारिक घोषणा बाकी है। सुले ने कहा कि नई दिल्ली में कांग्रेस,एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं की बैठक में फैसला लिया गया है और अब सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर मुहर लगाई जाएगी।
दिल्ली में हुई अहम बैठक में उद्धव ठाकरे, शरद पवार, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिस्सा लिया। साथ ही सभी संबंधित पार्टियों के अन्य वरिष्ठ नेता भी इस बैठक में शामिल हुए। वहीं सुप्रिया सुले ने बताया कि सीट बंटवारे की घोषणा एक सप्ताह में कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र, संविधान की रक्षा और देश के विकास के लिए सभी विपक्षी दल एक साथ आए हैं।
वहीं महाविकास अघाड़ी में प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी को लेकर सस्पेंस बरकरार है। कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने महाराष्ट्र में लोकसभा की 23 सीटों पर दावा ठोका था,लेकिन लग रहा है कि अब अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर बात बन गई है।