Homeदेशयूपी में शुरू होने जा रहा है बीजेपी का बड़ा अभियान ,नाम...

यूपी में शुरू होने जा रहा है बीजेपी का बड़ा अभियान ,नाम है ‘शुक्रिया मोदी भाई जान’

Published on


 अखिलेश अखिल 
बीजेपी के पास कई हथकंडे हैं। अयोध्या में प्रभु राम की प्राणप्रतिष्ठा तो 22 जनवरी को हो जाएगी। संभव है कि महीने भर तक इस अयोध्या की कहानी को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास होगा। लेकिन गोरखपुर प्रेस जो धार्मिक किताबो का प्रकाशन करता है वह भी घर -घर तक फिर से प्रभु राम और अयोध्या की महिमा को किताबों के जरिये पहुंचाने को तैयार है। यह सब आगामी लोकसभा चुनाव तक चलता रहेगा।

अयोध्या की धार्मिक कहानी आगे बढ़ती रहेगी ताकि लोगों के जेहन में योध्या के साथ ही बीजेपी याद रहे और चुनाव में बीजेपी के चुनावी चिन्ह पर बटन दब  जाए। बीजेपी को इससे ज्यादा कुछ चाहिए भी नहीं। अयोध्या से ही बीजेपी की राजनीति शुरू हुई थी और अयोध्या की वजह से ही बीजेपी को सत्ता मिली। बीजेपी की कोशिश यही है कि इस बार भी अयोध्या के सहारे बीजेपी सत्ता में लौट जाए। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार सत्ता संभाले। याद रहे 2025 में संघ अपना सौ साल पूरा करेगा।  देश भर में बड़ा जलसा होगा। और यह सब तभी संभव है जब बीजेपी की सरकार बनेगी। 

लेकिन बीजेपी केवल अयोध्या के भरोसे ही नहीं है। मामला तो कशी और मथुरा का भी है। ये मामले भी अदालत में पहुंचे हुए हैं। अयोध्या की गति जब समाप्त होगी तो कशी और मथुरा की गति बढ़ेगी। ऐसा कुछ भी नहीं है कि देश में हिन्दू और मुसलमानो के बीच कोई तनाव करे। ममला तो यह है कि अदालत के रास्ते ही सब कुछ तय हो जाए। इसलिए मुसलामानों को भी बीजेपी साध रही है। एक तरफ बड़े पैमाने पर पसमांदा मुसलमानो के भीतर बीजेपी और संघ के लोग पहुँच गए हैं तो दूसरी  तरह बीजेपी अब मुस्लिम महिलाओं के बीच एक बड़ा सरोकार बनाने को तैयार है। माना जा रहा है कि अगर बीजेपी इस अभियान में साफ हो जाती है तो मुसलमानो का भी एक बड़ा हिंसा बीजेपी के साथ खड़ा होगा और ऐसा हुआ तो विपक्ष की राजनीति क्या होगी यह देखने की बात होगी।

       आगामी दो जनवरी से यूपी में बीजेपी एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान का नाम है ”शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान। बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा इस अभियान को मुस्लिम महिलाओं के बीच शुरू करने जा रहा है। इस अभियान के तहत हर लोकसभा क्षेत्र से काम से काम एक हजार महिलाओं को पार्टी के साथ जोड़ना है। उन महिलाओं को मोदी सरकार की योजनाओं को बताना है। उन्हें क्या लाभ मिले हैं उसे बताना है और मोदी के समर्थन में कहा करना है। इस अभियान का टैग लाइन है -‘न दुरी है न खाई है ,मोदी हमारा भाई है। ‘ 

 यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हैं कुंवर वसित अली। वही इस अभियान को आगे बढ़ाने  जा रहे हैं। अली ने कहा है कि ‘मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए जो कुछ भी किया है इसी बात को मुस्लिम महिलाओं के बीच रखना है और उन्हें अपनसे साथ जोड़ना है। मोदी सरकार मुस्लिम महिलाओं के लिए दर्जनों कार्यक्रम चला रही है और इन योजनाओं का लाभ भी लोग ले रहे हैं। इसके साथ ही मुस्लिम बच्चो की पढ़ाई और स्कॉलरशिप भी चल रही है। उन्हें धार्मिक छूट भी दी जा रही है और उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ,आयुष्मान योजना के साथ ही हज कोट बढ़ाने की बात भी है। इन योजनाओं के जरिये मुस्लिम महिलाये भी काफी आगे बढ़ी है। ऐसे में इन महिलाओं को साथ जोड़े जाने की जरूरत है।’ 

   जानकार कह रहे है कि यह बीजेपी की बड़ी योजना है। यह अभियान को 20 जनवरी तक चलाने की बात है। जाहिर इस अभियान का बड़ा लाभ बीजेपी को मिल सकता है। जानकार यह भी कह रहे हैं कि अगर कोई महिला किसी भी पार्टी से जुड़ती है तो इसका  असर परिवार पर पड़ता है और फिर परिवार सम्मिलित रूप से किसी भी पार्टी के बारे में सोंचता है। जानकार कहते हैं कि बीजेपी इधर मुस्लिम महिलाओं पर भी काम कर रही है जबकि संघ बड़े पैमाने पर पसमान्दा मुसलमानो के लिए काम कर रहा है ऐसे में उम्मीद इस बात की बढ़ गई है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी मुस्लिम वोटों का एक बड़ा हिस्सा अपने साथ जोड़ सकती है। 

Latest articles

नड्डा के आवास पर अमित शाह के साथ एनडीए नेताओं की हुई बैठक

एनडीए के नेताओं ने बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा...

कांग्रेस के अधिवेशन में भारत के नक्शे से अक्साई चिन और पीओके गायब

कर्नाटक के बेलगाम में आज यानि गुरुवार को कांग्रेस ऐतिहासिक अधिवेशन करने जा रही...

विराट कोहली पर आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया जुर्माना

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सैम कोंस्टस के साथ मैदान पर...

सूरज बड़जात्या की फिल्म से सलमान खान का पत्ता साफ,आयुष्मान खुराना होंगे नए ‘प्रेम’

‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘विवाह’ जैसी पारिवारिक ड्रामा फिल्में बनाने...

More like this

नड्डा के आवास पर अमित शाह के साथ एनडीए नेताओं की हुई बैठक

एनडीए के नेताओं ने बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा...

कांग्रेस के अधिवेशन में भारत के नक्शे से अक्साई चिन और पीओके गायब

कर्नाटक के बेलगाम में आज यानि गुरुवार को कांग्रेस ऐतिहासिक अधिवेशन करने जा रही...

विराट कोहली पर आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया जुर्माना

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सैम कोंस्टस के साथ मैदान पर...