Homeदेशऔर मोतिहारी में ओवरब्रिज के नीचे फंस गया विशाल हवाई जहाज ----

और मोतिहारी में ओवरब्रिज के नीचे फंस गया विशाल हवाई जहाज —-

Published on

न्यूज़ डेस्क
सुनने वलों को आश्चर्य हो सकता है कि आखिर ओवरब्रिज में विशाल अहवाई जहाज कैसे फंस गया ? लोग यहाँ भी सोंच सकते हैं कि आखिर मोतिहारी में हवाई जहाज कैसे पहुँच गया ? ऐसे बहुत से सवाल खड़े हो सकते हैं। लेकिन सच्चाई तो यही है कि एक बड़ा हवाई जहाज बिहार के मोतिहारी के पीपड़ाकोठी ओवरब्रिज के नीच फंस गया। और फिर जाम जी जाम लगता चला गया।

ओवरब्रिज के नीचे हवाई जहाज के फंसने से भारी जाम लग गया और यह खबर सुनकर नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। एक तरफ पुलिस जहाज को किसी तरह निकलवाने के लिए हलकान रही, तो वहीं दूसरी तरफ लोग उसकी तस्वीर उतारने और सेल्फी लेने में व्यस्त रहे।

दरअसल यह पूरा मामला सुनने में अजीब लगे, लेकिन यह पूरी तरह सच है। शुक्रवार को एक बड़े ट्रक पर लदा एक हवाई जहाज आकर मोतिहारी के पिपराकोठी ओवर ब्रिज के नीचे फंस गया। ट्रक के फंसते ही एनएच 28 पर जाम लग गया और लगभग दो घंटे तक आवाजाही बाधित रही। जैसे ही इसकी खबर फैली ओवर ब्रिज के आसपास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

बताया जा रहा है कि हवाई जहाज को किसी कबाड़ व्यवसायी ने मुंबई में हुई नीलामी में खरीदा था और उसे मुंबई से एक बड़े ट्रक लॉरी से असम ले जाया जा रहा था। हवाई जहाज को जिस ट्रक लॉरी से ले जाया जा रहा था, वह पिपराकोठी ओवर ब्रिज के नीचे आकर फंस गया। हवाई जहाज के फंसने की खबर सुनकर आस पास के लोग उसे देखने दौड़कर आए। इसके बाद लोग उसकी तस्वीर उतारने और सेल्फी लेने में व्यस्त रहे।
 

इधर, पुलिस किसी तरह ओवर ब्रिज के नीचे ट्रक लॉरी पर रखे हवाई जहाज को निकालने के जुगाड़ में लगी रही। बाद में ट्रक लॉरी के सभी पहियों की हवा निकालने के बाद ओवरब्रिज के नीचे फंसे हवाई जहाज को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।पिपराकोठी के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक के सभी पहियों की हवा निकालकर उसे बाहर निकाला गया। इसके बाद एनएच पर यातायात सामान्य हो गया है।

Latest articles

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन, 46 रन पर ढ़ेर हुई दुनिया की नंबर वन टीम

न्यूज डेस्क भारत बनाम न्यूजीलैंड 3 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम...

लॉरेंस विश्नोई को सलमान खान ने दी बड़ी चुनौती,माना आप बहुत ताकतवर हो लेकिन क्या अपने लोगों को…’

महाराष्ट्र में उद्योगपति और राजनेता बाबा सिद्दीकी की बीते शनिवार को गोलीमार कर हत्या...

More like this