Homeदेशसागर शर्मा को कैसे आया जूते में स्मोक क्रैकर छुपाने का आईडिया

सागर शर्मा को कैसे आया जूते में स्मोक क्रैकर छुपाने का आईडिया

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

संसद में घुसपैठ करने के मामले में अब तो पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। मुख्य आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन की मदद करने वाला भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।आरोपी जूते में स्मोक क्रैकर छुपा कर संसद में पहुंचे थे।संसद इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक करार दे रहे हैं।लेकिन बड़ा सवाल लिया है कि सुरक्षित संसद भवन को दो मामूली लोगों ने चकमा कैसे दे दिया?

कैसे आइडिया मिली जूते में स्मोक बम छुपा कर ले जाने की

फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। शुरुआती जांच से पता चला है कि बजट सत्र के दौरान ही संसद भवन की सुरक्षा की रेकी की गई थी। बताया जा रहा है यहां से आरोपियों को पता चला कि संसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी यहां आने वाले लोगों से जूते उतारने के लिए नहीं कह रहे हैं।या उसे चेक नहीं कर रहे हैं।

सांसदों ने बताई जूते वाली बात

इस घटना के दौरान सांसदों ने ही बताया कि आरोपी ने जूते में से बम जैसा कुछ निकाल कर पीला धुआं फैलाया था। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह उजाला ने बताया की जब वह आगे से कूदा तब हम आगे बैठे हुए थे और जीरो अवर का अंतिम समय चल रहा था। ऊपर से थोड़ा शोर आया तो देखा कि एक आदमी ऊपर से कूदा।फिर दूसरा कूदा।पहले कूदने वाला पहला व्यक्ति स्पीकर की तरफ बढ़ रहा था और शोर कर रहा था। उन्होंने आगे बताया कि उसने जूता उतारना शुरू किया और उसके जूते पर कोई चीज थी।तभी संसद बेनीवाल उन्होंने ने उसे पकड़ लिया तो मुझे पता चला कि एक दूसरा भी है। जब हम वहां पहुंचे तो देखा उसके हाथ में कुछ बम टाइप का चीज था जिससे पीला धुआं निकल रहा था। मैंने उसे छीन कर बाहर फेंकना शुरू किया। पता नहीं लग रहा था कि क्या है? लेकिन सभी सांसदों के सुरक्षा का मामला था। तब तक और लोग आगे और उन्हें फिर सभी ने मिलकर उसे दबोच लियाऔर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया।

पांच आरोपी पकड़े गए

सदन में कूदने वाले व्यक्तियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है,जबकि संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान नीलम और अमोल शिंदे के रूप में हुई है।

संसद भवन की सुरक्षा चूक को लेकर 8 सुरक्षाकर्मी निलंबित

इस बीच संसद भवन की सुरक्षा में कल की बड़ी चूक, जिसमें दो व्यक्ति लोकसभा में दर्शक दीर्घा से चेंबर में घुस आए और आसन के पास जाकर पीले रंग का स्मोक क्रैकर का इस्तेमाल किया और भड़काऊ नारे लगाए थे, उसे लेकर उसे लेकर लोकसभा ने भी बड़ी कार्रवाई की है।सुरक्षा उल्लंघन के आरोप में इसने आठ कर्मियों को निलंबित कर दिया है।गौरतलाब है की दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा चूक की घटना के संबंध में गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम ( UAPA) के तहत मामला दर्ज किया है।यह जानकारी दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने प्रेस से गुरुवार को साझा किया।

 

Latest articles

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...

 CM नीतीश की सुरक्षा में भारी चूक, हाजीपुर में मुख्यमंत्री के सर पर मंडराने लगा ड्रोन

विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करने हाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश...

More like this

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...