HomeदेशCyclone Michaung: तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 'मिचौंग' का कहर, चेन्नई में...

Cyclone Michaung: तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में ‘मिचौंग’ का कहर, चेन्नई में 5 लोगों की मौत, कई उड़ाने रद्द

Published on

न्यूज डेस्क
दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान मिचौंग का रौद्र रूप दिखाई देने लगा है। बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन मिचौंग आज देश के दक्षिणी हिस्से में किनारों से टकराने वाला है। दोपहर 12 बजे से पहले आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकराएगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान का असर ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुदुचेरी में रहेगा। भारी की आशंका के बीच मौसम विभाग अलग अलग राज्यों में अलर्ट जारी किया है। मिचौंग ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी में इस तूफान का असर दिखने वाला है।

चैन्नई में बाढ़ जैसे हालात

मिचौंग तूफान से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। चेन्नई में बाढ़ जैसे हालात हैं और अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। राहत और बचाव में लगी टीमों ने 300 लोगों को बचा लिया है। चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पानी भरने की वजह से रनवे बंद कर दिया गया है। लगातार बारिश के कारण हवाईअड्डे पर आने और जाने वाली लगभग 70 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। खराब मौसम के चलते चेन्नई एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। भारी बारिश से रेल सेवा भी अस्त-व्यस्त हो गई है और 145 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। तमिलनाडु में मिचौंग को लेकर सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। राज्य से लेकर केंद्र तक की नजरें इन तूफान पर बनी हुई हैं। हालात से निपटने के लिए SDRF और NDRF की टीमें तैनात की गई हैं।

तमिलनाडु सरकार ने की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

तमिलनाडु सरकार ने चक्रवात को देखते हुए चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। 1881 के परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। राज्य के चार जिलों चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में सार्वजनिक उपक्रमों और निगमों, बोर्डों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के कार्यालयों सहित सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय राज्य में मौसम की खराब स्थिति के कारण बंद रहेंगे।

आंध्र प्रदेश के आठ जिलों के लिए रेड अलर्ट

आंध्र प्रदेश सरकार ने मिचौंग के कारण आठ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इनमें तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाडा जिले शामिल हैं। मुख्यमंत्री वाईएस. जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चक्रवात पर समीक्षा बैठक की। राहत प्रयासों में शामिल होने के लिए सोमवार से वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को प्रभावित जिलों में विशेष अधिकारियों के रूप में तैनात करने का निर्णय लिया गया है। पांच राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और इतनी ही संख्या में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें तैनात की गई हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने की प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात मिचौंग के कारण उत्पन्न स्थिति पर सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी से बात की और उन्हें सभी आवश्यक केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया। अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, चक्रवात के कारण उत्पन्न चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया। मोदी सरकार की ओर से सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया। NDRF की पर्याप्त तैनाती पहले ही की जा चुकी है। अतिरिक्त टीमें आगे की सहायता के लिए तैयार हैं।

Latest articles

डॉक्टर नाओमी वोल्फ ने बिल गेट्स और दवा अपराध को मानवता विरुद्ध बताया

दिल्ली के प्रसिद्ध ताज पैलेस में आयोजित हो रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में 7...

स्टेज पर नहीं बुलाया, अभी तक रूठा है पाकिस्तान, ICC भी कर रहा PCB को इग्नोर!

पाकिस्तान में अब भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा छाया हुआ है।अब पूर्व क्रिकेटर...

संभल में अनुज चौधरी की अगुवाई में निकला फ्लैग मार्च, खूब वायरल हो रहा वीडियो

होली और जुमे की नमाज वाले बयान को लेकर चर्चा में आए संभल के...

एमके स्टालिन ने’₹’ का बदला सिंबल, तो BJP नेता अन्नामलाई ने साधा निशाना

तमिलनाडु में हिंदी भाषा पर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।...

More like this

डॉक्टर नाओमी वोल्फ ने बिल गेट्स और दवा अपराध को मानवता विरुद्ध बताया

दिल्ली के प्रसिद्ध ताज पैलेस में आयोजित हो रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में 7...

स्टेज पर नहीं बुलाया, अभी तक रूठा है पाकिस्तान, ICC भी कर रहा PCB को इग्नोर!

पाकिस्तान में अब भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा छाया हुआ है।अब पूर्व क्रिकेटर...

संभल में अनुज चौधरी की अगुवाई में निकला फ्लैग मार्च, खूब वायरल हो रहा वीडियो

होली और जुमे की नमाज वाले बयान को लेकर चर्चा में आए संभल के...