विकास कुमार
बिहार में टीचर की बहाली के बाद पकड़ौआ विवाह का दौर लौट आया है। बिहार में एक लाख से ज्यादा नए शिक्षकों को बीपीएससी से नियुक्ति मिल गई है। ऐसे में पकड़ौआ विवाह के मामले भी बिहार में जोर पकड़ने लगे हैं। ताजा मामला वैशाली के पातेपुर का है जहां एक शिक्षक पकड़ौआ शादी का शिकार बन गया। गौतम कुमार नाम के टीचर को बोलेरो पर सवार चार लोगों ने अगवा कर लिया,अगवा करने के बाद लड़की पक्ष ने आनन फानन में गौतम कुमार की शादी करवा दी। इधर जब गौतम के परिजनों को जब अपहरण की भनक लगी तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।
वहीं, शिक्षक की बरामदगी को लेकर लोगों ने हाजीपुर-ताजपुर मेन रोड पर घंटों तक जाम लगाए रखा। बाद में पकड़ौआ शादी की बात सामने आने पर लोग शांत हुए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शिक्षक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने जब शिक्षक को बरामद किया तब उनके साथ उनकी नवविवाहिता पत्नी भी थी।
वहीं हो हंगामे के बाद पुलिस ने अगवा शिक्षक को सकुशल बरामद कर लेने का भरोसा देकर किसी तरह से जाम खत्म कराया। कुछ घंटे के भीतर ही पातेपुर पुलिस ने अगवा शिक्षक को महनार थाने के नारायणपुर डेढ़पुरा गांव से बरामद कर लिया। 21 वीं सदी में भी बिहार के लोग कुरीतियों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। किसी शख्स की जबरन शादी करवाना पूरी तरह से गैर कानूनी है,लेकिन नौकरी वाले दुल्हे की लालच में आज भी बिहार के लोग पकड़ौआ शादी करवा देते हैं। इस तरह की कुरीति को अब खत्म करने की जरुरत है।