Homeदेशआचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट से राजस्थान में बढ़ी सियासी हलचल, CM...

आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट से राजस्थान में बढ़ी सियासी हलचल, CM गहलोत पर फिर कसा तंज

Published on

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। हिमाचल की जीत से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं। इस बीच कांग्रेस नेता आर्चाय प्रमोद कृष्णम एक ट्वीट ने राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज कर दी है। पायलट समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट किया कि ‘युवा नेता सचिन पायलट हिमाचल के ऑब्जर्बर थे और हमारे अनुभवी नेता अशोक गहलोत गुजरात के, आगे मुझे कुछ नहीं कहना।’ दोनों राज्यों के चुनाव परिणामों के बीच प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाने की तरह देखा जा रहा है।

सचिन पायलट हिमाचल और गहलोत गुजरात के स्टार प्रचारक

गौरतलब है कि सचिन पायलट को हिमाचल का स्टार प्रचारक बनाया गया था। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है। अशोक गहलोत को गुजरात की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गुजरात में कांग्रेस ने ऐतिहासिक हार दर्ज की है। ऐसे में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इशारों-इशारों में सीएम गहलोत की असफलता को सामने रखा है और सचिन पायलट को हिमाचल की जीत का श्रेय दिया है। इससे पहले भी प्रमोद कृष्णम कई बार सचिन पायलट को राजस्थान का सीएम बनाने की मांग कर चुके हैं।

चुनाव परिणामों से पहले ही राजस्थान में बदलाव की भविष्यवाणी कर चुके हैं प्रमोद कृष्णम

उल्लेखनीय है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 12 नवंबर को जयपुर में कहा था कि गुजरात और हिमाचल के चुनाव परिणाम से पहले ही राजस्थान में बदलाव हो जायगा। मगर अब तो परिणाम आ चुके हैं, उन्होंने कहा था कि फैसला लेने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने मन बना लिया है। फैसला उन्हें ही लेना है, कब डिक्लेयर होगा यह सब जल्द साफ हो जाएगा। राजस्थान की जनता के हितों और मन की बात को भी समझने का प्रयास जारी है। आचार्य ने यह भी बताया था कि साल 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार कैसे बने इसके लिए भी अध्यक्ष से बातचीत और मंत्रणा करने की बात कही थी।

MCD की हार पर राहुल गांधी पर कसा था तंज

हाल ही में उन्होंने फीफा विश्वकप फुटबॉल मैच देख रहे राहुल गांधी के वीडियो को लेकर भी तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि एमसीडी का रिजल्ट भी देखना चाहिए। इस वीडियो में राहुल गांधी के साथ-साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल समेत कई कांग्रेस नेता फुटबॉल वर्ल्ड कप का मैच देखते नजर आ रहे थे।

Latest articles

WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज?

अगर हमें किसी को मैसेज भेजना हो तो सबसे पहले हम अपने फोन में...

जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी के बीच का मामला, वही बताएंगे क्या हुआ, खरगे

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से देश में राजनीति जोरों...

सैयारा’ वो रिकॉर्ड तोड़ने जा रही, जिसे पिछले 6 साल से कोई छू भी नहीं पाया!

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने क्या-क्या किया बॉक्स ऑफिस की दुनिया में, ये...

मनसा देवी मंदिर हादसे के घायलों से मिले CM धामी,मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्गstampede में आज रविवार (27...

More like this

WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज?

अगर हमें किसी को मैसेज भेजना हो तो सबसे पहले हम अपने फोन में...

जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी के बीच का मामला, वही बताएंगे क्या हुआ, खरगे

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से देश में राजनीति जोरों...

सैयारा’ वो रिकॉर्ड तोड़ने जा रही, जिसे पिछले 6 साल से कोई छू भी नहीं पाया!

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने क्या-क्या किया बॉक्स ऑफिस की दुनिया में, ये...